- विज्ञापन -
Home Business Sukanya Samriddhi Yojana: अपनी बेटी की पढ़ाई व शादी की फिक्र छोड़ें; इस...

Sukanya Samriddhi Yojana: अपनी बेटी की पढ़ाई व शादी की फिक्र छोड़ें; इस सरकारी योजना से मिलेंगे ₹15 लाख

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारें अपने नागरिकों की बचत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करती है जिसका हर नागरिक आसानी से लाभ उठा सकता है। इन योजनाओं में नागरिक अपनी छोटी से छोटी बचत और कुछ पैसे इन्वेस्ट करके लाखों रुपये रिटर्न के तौर पर बचा सकते है।इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए पढ़ाई, शादी के खर्चों के लिए इन्वेस्ट करती है जिससे उन्हें बाद में चिंता नहीं करनी पड़ती। 

Sukanya Samriddhi Account (SSA) is a small savings scheme of the GoI which is exclusively for the girl child. Launched as a part of Beti Bachao, Beti Padhao Abhiyan, this scheme is meant to secure the future of the girl child.
Visit: https://t.co/BhM7RR7WPv #BetiHaiBhavishya pic.twitter.com/llWhMssARA

— India Post (@IndiaPostOffice) September 22, 2020

‘सुकन्या समृद्धि योजना’ में 250 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं 

Sukanya Samriddhi Account (सुकन्या समृद्धि) योजना में आपको अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाना है। सुकन्या समृद्धि योजना में आप 250 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं जिसमें बाद में 15 लाख रुपये मिलेंगे। रोजाना इसके लिए आपको 1 रुपया बचाना है। सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज अधिक मिलता है। इसके अंर्तगत कम से कम 250 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये एक साल में जमा कर सकते हो। ये योजना आपकी बेटी का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने  चलाई है। इस योजना के तहत इन्वेस्ट किये गए पैसे पर टैक्स छूट भी मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। 

बेटी के 21 साल की होने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है

इसमें बेटी जब 10 की हो जाए तो पैसा जमा करना शुरू कर दें और 21 साल की होने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप  डाकघर या किसी भी बैंक की शाखा में बेटी का खाता खुलवा सकते है। इसमे खाता खुलवाने के लिए माता-पिता का पहचान पत्र, पैन कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट , निवास प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल , पानी के बिल का प्रमाण पत्र  चाहिए। 

खाता खोलने से 15 साल तक पैसे इन्वेस्ट करने है

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) में खाता खोलने से 15 साल तक पैसे इन्वेस्ट करने होते है। दो बेटियों के लिए भी आप इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है। दो बेटियों का खाता खुलवाने पर आपको 12 साल तक ही पैसे जमा करने पड़ेंगे। सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गयीं धनराशि पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। अगर आपने 3,000 रुपये महीना जमा कियें तो एक साल में 36,000 रुपये होंगें। 14 साल में 7.6 प्रतिशत ब्याज दर से ये वार्षिक रकम 9,11,574 रुपये होंगी , वही 21 साल में मैच्योरिटी हो जाने पर आपको करीब  15,22,221 रुपये मिलेंगें।

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पति, जानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

- विज्ञापन -
Exit mobile version