spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

TATA Power ने तीसरी तिमाही के नतीजे किए घोषित, रेवेन्यू में 6.2 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

Tata Power Q3 Results: देश के बड़े समूह की सूची में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q3FY24 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 1,076.12 करोड़ रुपए रहा। दरअसल, कंपनी ने गत साल समान तिमाही में कुल 1,052.14 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।

वहीं ऑपरेशंस से क्यू3 में कंपनी का राजस्व एक साल के आधार पर 6.2 प्रतिशत बढ़कर 15,294.13 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। बता दें पिछले वित्त साल की इसी अवधि में यह 14,401.95 करोड़ रुपए पर रहा था।

मार्केट कैप सवा लाख करोड़ पार

बता दें तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने से पहले टाटा पावर का शेयर शुक्रवार को बिना उतार-चढ़ाव के 3.76% के नुकसान के साथ 392.45 रुपए पर बंद हुआ। वहीं हाल ही कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपए पर है।

पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन रहा

टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने नतीजे जारी करते हुए कहा कि हमारा मुख्य बिजनेस पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं, जिससे कंपनी को सत्रवीं प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में वद्धि क्वार्टर हासिल करने में सहायता मिली है। हमारा बेस्ट प्रदर्शन जो मजबूत फंडामेंटल और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन क्षमता को दिखाता है।

उन्होंने बताया, जैसा कि देशभर में बिजली की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है, टाटा पावर लिमिटेड अपने आधुनिक और मूल्य इफेक्टिव क्लीन और हरित ऊर्जों सॉल्यूशन्स के साथ ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अच्छी पोजिशन में है।

वहीं टाटा पावर ने बयान जारी कर कहा, कंपनी कई तरीकों से अपने काम पर फोकस कर रही है, जिसमें 13 हजार करोड़ रुपए के इनवेस्ट के साथ 2.8 गीगावॉट पंप्ड हाइड्रो प्रोजेक्ट का विकास शामिल है, ताकि कस्टूमर के सभी वर्गों को 24×7 दिन डिस्पैचेबल नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान की जा सके।

यह भी पढ़ें: HDFC बैंक ने FD ब्याज दरों में की जबरदस्त बढ़ोतरी, अब इतना मिलेगा INTEREST, जानें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts