spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Railway Budget 2024 : अब सरपट दौड़ेगी रेल, बजट में मिला दो लाख 55 हजार करोड़ रुपए का तोहफा!

Railway Budget 2024 : इस वर्ष के अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में केंद्र सरकार ने रेलवे को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे (Indian Railways) पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने इस साल 2023-24 के बजट के मुकाबले 15 हजार करोड़ रुपए ज्यादा आवंटित किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सत्र के दौरान इसकी घोषणा की है। साथ ही कई प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी है।

बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने इस साल रेलवे को दो लाख 55 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है। इस रकम से रेलवे के तीन नए कॉरिडोर और करीब 40 हजार पुराने ट्रेन के डिब्बों को वंदे भारत ट्रेन के कोच में कनवर्ट किया जाएगा।

तीन मुख्य इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर बनेंगे

बजट सत्र (Railway Budget 2024) के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में तीन मुख्य इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर (Economic Rail Corridor) बनाए जाने की घोषणा की है। इससे आम जनता को बहुत फायदा होगा। फिलहाल एक ही रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन और गुड्स ट्रेन का ऑपरेशन होता है।

इनमें से एक कॉरिडोर एनर्जी, मिनरल और सीमेंट का होगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, तीसरा हाई स्पीड डेंसिटी कॉरिडोर होगा। ये प्रोजेक्ट पीएम गतिशक्ति योजना में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के तहत आगे बढ़ेगा। माना जा रहा है कि इन तीनों इकोनॉमिक कॉरिडोर से देश की जीडीपी आगे बढ़ने के साथ-साथ लॉजिस्टिक कॉस्ट में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : इस योजना से 1 करोड़ परिवारों की मौज, 300 यूनिट फ्री बिजली, सालाना ₹18,000 की बचत!

कनवर्ट होंगे 40,000 पुराने रेल कोच

वहीं बात करें ट्रेन के पुराने कोच को कनवर्ट करने की तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 40 हजार सामान्य कोच को वंदे भारत ट्रेनों के जैसा कनवर्ट करने की घोषणा की है। वहीं भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और हाई स्पीड ट्रैक बिछाने के साथ-साथ यात्रियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts