- विज्ञापन -
Home Business Paytm पर हुई कार्रवाई को लेकर कंपनी ने लोगों की शंकाओं को...

Paytm पर हुई कार्रवाई को लेकर कंपनी ने लोगों की शंकाओं को किया दूर, दिया हर सवाल का जवाब

RBI ban on Paytm Payments Bank: देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनियों में शुमार Paytm के पेमेंट्स बैंक की सर्विसेस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने रोक लगा दी है। ऐसे में बैन लगने के बाद से ही लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों का समाधान करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। यदि आपके मन में भी किसी तरह का कोई सवाल बाकी है, तो आप उसे दूर कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगभग 2 साल पहले ही रोक लगा दी थी। अब रिजर्व बैंक ने उसके सेविंग अकाउंट नए डिपॉजिट स्वीकार करने, पेटीएम फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड इत्यादि सर्विस को भी रोक दिया है। फिलहाल लोगों को RBI ने 29 फरवरी 2024 तक का वक्त दिया गया है।

अभी तक RBI ने क्या कार्रवाई की ?

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहक खाते, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग सर्विस को 29 फरवरी 2024 के बाद पूरी तरह से बैन करने का आदेश दिया है। हालाँकि यह कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई है, ऐसे में यदि आपने पेटीएम ऐप की सुविधाओं को पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते से जोड़ रखा है तो आपके वॉलेट, फास्टैग, बैंक अकाउंट बंद हो जाएंगे।

पेटीएम वॉलेट बैलेंस का क्या होगा ?

बता दें रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को 29 फरवरी तक का पैसा निकालने का समय दिया है ऐसे में यदि आप समयसीमा के भीतर राशि निकाल लेते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन आप तय सीमा के बाद राशि निकालेगे तो संभवत दिक्कत हो सकती है, इसलिए आप समय से पहले राशि को अन्य खाते में ट्रांसफर कर लें।

Paytm UPI पेमेंट का क्या होगा ?

यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया है, इसलिए उससे जुड़ी सेवाएं ही पूरी तरह से प्रभावित होगी। ऐसे में ग्राहक पेमेंट बैंक से जुड़े UPI का उपयोग 29 फरवरी के बाद कभी नहीं कर पाएंगे। लेकिन आप अन्य बैंक अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे।

फास्टैग का क्या होगा ?

पेटीएम फास्टैग का उपयोग करने वाले ग्राहक 29 फरवरी तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं, उसके बाद पेटीएम फास्टैग की सेवाएं निरस्त हो जाएगी। लेकिन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि फास्टैग सर्विस को जारी रखने के लिए दूसरे बैंकों के साथ साझेदारी की कोशिश की जाएगी।

पेटीएम का अब क्या होगा ?

कंपनी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ टाई-अप करके काम करेगी। यदि आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पेंमेट लेते हैं तो आपको अन्य बैंकों में पेमेंट रिसीव करना होगा, क्योंकि रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में पैसे प्राप्त करने पर रोक लगाई है।

यह भी पढ़ें: PM SVANIDHI YOJANA : रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा लोन!

- विज्ञापन -
Exit mobile version