spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

PM Mudra Yojana के तहत बिना सिक्योरिटी के 10 लाख तक का लोन देगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई!

PM Mudra Yojana : युवा ही हर देश का भविष्य हैं, अगर वे सशक्त होंगे तो देश तरक्की करेगा, आगे बढ़ेगा। भारत सरकार भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए, प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की स्‍कीम (PMMY) चलाती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) युवाओं को सशक्‍त और आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए ऐसी ही एक स्कीम है।

आज के समय में हर युवा खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है या कोई अपना बिजनेस बढ़ाना चाहता है, लेकिन एक परेशानी जो उसके आड़े आती है वो है धन की। ऐसे में युवाओं की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) को साल 2015 में शुरू किया था। इस स्‍कीम में नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है। इस स्‍कीम के तहत सरकार 10 लाख रुपए तक का लोन देती है।

नहीं देनी होगी कोई सिक्‍योरिटी

इस स्कीम की खास बात ये है कि आपको इसमें किसी तरह की कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है। वहीं अगर आप बैंक से किसी तरह का लोन लेते हैं तो आपको अपनी प्रॉपर्टी या अन्य कोई सामान सिक्‍योरिटी के तौर पर गिरवी रखना पड़ता है। लेकिन ये योजना पूरी तरह कोलैटरल फ्री है और आपको आसानी से लोन मिल जाता है।

लोन के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें

  • लोन के लिए अप्‍लाई करने वाला व्‍यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • बैंक डिफॉल्‍ट हिस्‍ट्री नहीं होनी चाहिए।
  • जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए।
  • लोन के लिए अप्‍लाई करने वाले का बैंक में अकाउंट जरूर होना चाहिए।
  • लोन के लिए अप्‍लाई करने वाले की उम्र 18 साल से ज्‍यादा होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्‍लाई

  • सबसे पहले मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर शिशु, किशोर और तरुण तीन तरह के लोन ऑप्शन सामने आएंगे। अपने हिसाब से कैटेगरी का चयन करें।
  • एक नया पेज खुलनेके बाद यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स सही-सही भरें।
  • फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्‍थायी और बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि को अटैच कर दें।
  • इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कराएं।
  • बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और एक महीने के भीतर ही लोन मिल जाएगा।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा। उसकी मदद से मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉगिन होगा। यहीं पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts