Interest Rate on Personal Loan : महंगाई के इस दौर में कभी भी किसी को भी पैसों की जरूरत आन पड़ सकती है। कई बार व्यक्ति का बैंक अकाउंट भी खाली रहता है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने जान पहचान या किसी अन्य व्यक्ति से अधिक ब्याज पर पैसे लेते हैं, जो उन्हें काफी महंगा पड़ता है। इसके अलावा कुछ लोग पर्सनल लोन लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बैंको के बारे में बताएंगे जो कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराते हैं।
लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपका क्रेडिट स्कोर (Good Credit Score for Personal Loan) अच्छा होना चाहिए, नहीं तो आपको लोन लेने में परेशानी होगी या आपका लोन रिक्वेस्ट अस्वीकार भी हो सकता है। यहां हम आपको कुछ बैंकों के बारे में बताएंगे, जो कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन (Personal Loan) दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, HOME और PERSONAL लोन हुआ महंगा, इन 7 बैंकों ने बढ़ाई MCLR दरें!
1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
ICICI बैंक में आपको पर्सनल लोन पर 10.65% से 16% के बीच ब्याज लगाया जाता है। इसके साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फी शुल्क लोन अमाउंट के 2.50% के बराबर होती है।
2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर सालाना 10.75% 24% के बीच ब्याज लेता है। वहीं लोन पर 4,999 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी की प्रोसेसिंग फी लगती है। इस लोन का टाइम पीरियड 3 से 72 महीने का होता है और आपको 40 लाख तक का लोन मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : HDFC BANK ने बढ़ाई MCLR ब्याज दरें, फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में भी हुआ इजाफा!
3. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 10.99 प्रतिशत से शुरू होता हैं। वहीं प्रोसेसिंग फीस चार्ज लोन अमाउंट का 3 फीसदी होता है। इसमें 50,000 से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
4. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
SBI में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 11.15 प्रतिशत से शुरू होती है। इस बैंक में खाता ना होने पर भी आप 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
5. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
PNB में सरकारी कर्मचारियों से पर्सनल लोन पर 11.75 फीसदी का इंटरेस्ट रेट लेता है। वहीं बैंक कॉर्पोरेट कर्मचारियों से 12.75 से 16.25 प्रतिशत ब्याज लेता है और यह उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय किया जाता है।