- विज्ञापन -
Home Business TATA का यह शेयर जा सकता है 900 रुपये के पार, निवेशक...

TATA का यह शेयर जा सकता है 900 रुपये के पार, निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसे, एक्सपर्ट्स ने भी दी खरीदने की सलाह

TATA SHARE MARKET : सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को मार्केट में बिकवाली के बीच रतन टाटा की कई कंपनियों के शेयरों ने रिकॉर्ड हाई को टच किया। ऐसा ही एक शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) का रहा। दिसंबर तिमाही के नतीजों से पहले टाटा मोटर्स के शेयर 5 पर्सेंट बढ़कर उच्चतम स्तर 886.30 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, दूसरी ओर इस शेयर की क्लोजिंग 859.25 रुपये पर हुई। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स भी सकते में नजर आए। ट्रेडिंग के दौरान टाटा मोटर्स ने बाजार कैप में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को पीछे छोड़ दिया और हिंदुस्तान की सबसे अधिक मूल्यवान कार कंपनी बन गई।

- विज्ञापन -

बता दें, टाटा मोटर्स ने करीब 7 साल बाद यह कामयाबी हासिल की है। कारोबार के अंतिम में मारुति का बाजार कैप (market cap) 3,13,248.72 करोड़ रुपये व टाटा मोटर्स का बाजार कैप 2,85,515.64 करोड़ रुपये था। टाटा मोटर्स आने वाले 2 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही (quarter) के परिणाम घोषित करने वाली है।

इस कारण हो रही है शेयर में तेजी

जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री और वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के SHARE में काफी वृद्धि हुई है। पिछले 1 माह में 10 प्रतिशत से ज्यादा की शेयर में तेजी आई है। हाल ही पिछलें दिनों टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह अगले महीने की शुरुआत में 1 फरवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। जिसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक साधन (ELECTRIC VEHICLE) भी शामिल होंगे।

टाटा मोटर्स के JLR डिवीजन ने तीसरी तिमाही में 1.01 लाख थोक इकाईयां बेचीं जो सालाना बेस पर 27 फीसदी की वृद्धि है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का

बढ़ते हुए टाटा मोटर्स के शेयर बाजार को देख ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने यह शेयर खरीदने की राय दी है। इनके अतिरिक्त शॉर्ट टर्म में शेयर का मूल्य 900 रुपये के स्तर को पार भी कर सकता है। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज भी इस शेयर को लेकर काफी पॉज़िटिव दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BUDGET 2024 से पहले IMF का बड़ा दावा, वर्ष 2024-25 में इतने प्रतिशत रहेगी भारत की विकास दर, जानें

- विज्ञापन -
Exit mobile version