spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

2047 तक Viksit Bharat बनाने के लिए इन सेक्टरों पर देना होगा विशेष ध्यान, पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बताया पूरा प्लान, जानें

Developed India @2047 : मशहूर अर्थशास्त्री और र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्‍टर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश ने पिछले 25 सालों में 6 प्रतिशत की औसत ग्रोथ रेट बनाए रखी है, जो क‍िसी भी देश के लिए आसान काम नहीं है। राजन ने देश की नींव मजबूत बनाने के लिए सुशासन सुधारों के साथ ही शिक्षा और हेल्‍थ क्षेत्र पर जोर देने की बात कही।

राजन ने कोलकाता साहित्य सम्मेलन (Kolkata Literary Meet) में अपनी एक किताब के विमोचन के मौके पर यह बात कही। किताब को उन्होंने सहयोगी अर्थशास्त्री रोहित लांबा के साथ मिलकर ल‍िखा है। उन्होंने कहा यदि भारत को 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनाना है, तो उसे 7 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक विकास रेट हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा, 7 प्रतिशत की वृद्धि रेट, देश की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय मौजूदा 2,400 डॉलर से बढ़कर 2047 में 10,000 डॉलर तक हो जाएगी।’

शिक्षा, स्वास्थ्य पर देना होगा जोर

रघुराम राजन ने कहा कि भारत को इस वक्त जो जनसांख्यिकीय विभाजन (Demographic Dividend) मिल रहा है, वह हो सकता है 2050 तक यानी 25 साल बाद कम हो जाएगा। इसलिए अभी से आने वाले समय की दिशा तय करने की आवश्यकता है। राजन ने कहा डेवलपमेंट को बनाए रखने के लिए देश को शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन सुधारों को ज्यादा अहम‍ियत देनी चाहिए। उन्होंने कहा समाज के सभी वर्गों में संतुलित विकास करने पर भी जोर देना होगा। क्योंकि वर्तमान में उपभोग वृद्धि अपर इनकम समूह वालों के बीच ही मजबूत है। ऐसे में सरकार को समान रूप से सभी के विकास के स्तर को एक समूह में लाने पर भी काम करना होगा। इसलिए एजुकेशन, हैल्थ सहित अन्य प्रमुख सेक्टर पर फोकस करना आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है PM SWAMITVA SCHEME, जिसके जरिए आप भी उठा सकते हैं लाभ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts