- विज्ञापन -
Home Business फिर बढ़ी Free Aadhaar Update की तारीख, जानिए क्या-क्या कर सकेंगे अपडेट? 

फिर बढ़ी Free Aadhaar Update की तारीख, जानिए क्या-क्या कर सकेंगे अपडेट? 

Free Aadhaar Update , UIDAI, Free Aadhaar Card Update date extended

Free Aadhaar Update : यूआईडीएआई ने एक बार फिर से फ्री में आधार कार्ड अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी है।  बता दें कि इससे पहले आधार कार्ड में फ्री अपडेशन की तारीख 14 मार्च 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों को फायदा होगा। सरकार ने आमजन को अपना आधार अपडेट कराने के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया है।

- विज्ञापन -

बता दें कि इस फ्री सर्विस (Free Aadhaar Update Service) में अपना नाम, पता और डेमोग्राफिक आंकड़े समेत कई जानकारियां अपडेट कर सकेंगे। चाहे आप किसी नए शहर में शिफ्ट हो गए हों या कोई पर्सनल डिटेल बदलना चाहते हैं। इसके अलावा अगर आपने एक दशक से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तब भी आपको अपना आधार अपडेट करना चाहिए। इसके लिए आपको अपना नया पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा।

UIDAI ने दी जानकारी (Free Aadhaar Update)

यूआईडीएआई (UIDAI Free Aadhaar Update) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा को 14 जून, 2024 तक बढ़ाया जा रहा है। यह मुफ्त सेवा myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध होगी। यूआईडीएआई चाहता है कि लोग अपने आधार दस्तावेजों को अपडेट कर लें।

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें? (How to Update Aadhaar Card Details Online?)

  • MyAadhaar पोर्टल (https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/update-aadhaar.html) पर जाएं और अपने आधार नंबर के साथ लॉग इन करें।
  • “Proceed to Update Address” चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • “Document Update” पर क्लिक करें और अपनी मौजूदा डिटेल्स वेरिफाई करें।
  • आप जो भी दस्तावेज अपडेट करना चाहते हैं (पहचान का प्रमाण या पते का प्रमाण) चुनें और स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • “सबमिट” पर क्लिक करें
  • अपडेट का स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको 14 अंकों का अपडेट अनुरोध नंबर (यूआरएन) प्राप्त होगा।

एड्रेस प्रूफ कैसे अपलोड करें? (How to Upload Address Proof Online?)

  • आधिकारिक यूआईडीएआई अपडेट पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • लॉग इन करें और “नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट” चुनें।
  • “अपडेट आधार ऑनलाइन” पर क्लिक करें।
  • ‘पता’ विकल्प चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अपने पते के प्रमाण की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक डिटेल दर्ज करें।

केवल ऑनलाइन अपडेट पर मिलेगी फ्री सेवा

बता दें कि फ्री आधार अपडेट की सुविधा आपको केवल ऑनलाइन अपडेट पर ही मिलेगी। अगर आप आधार अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र पर जाते हैं तो आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version