spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Free Aadhaar Update करने का आखिरी मौका, UIDAI ने बढ़ाई फ्री अपडेट सर्विस!

Free Aadhaar Update : अगर आपने अपना घर शिफ्ट किया है या आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है, या आप अपने बच्चे का फोटो या अन्य कोई अपडेट आधार कार्ड में कराना चाहते हैं और वो भी बिना किसी शुल्क के (Free Aadhaar Update), तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के नागरिकों के लिए फ्री में और बड़ी आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा बढ़ा दी है।

बता दें कि इस फ्री सर्विस में अपना नाम, पता और डेमोग्राफिक आंकड़े समेत कई जानकारियां अपडेट कर सकेंगे। चाहे आप किसी नए शहर में शिफ्ट हो गए हों या कोई पर्सनल डिटेल बदलना चाहते हैं। इसके अलावा अगर आपने एक दशक से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तब भी आपको अपना आधार अपडेट करना चाहिए। इसके लिए आपको अपना नया पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा।

आप अपना आधार अपडेट सामान्य सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर भी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपए का मामूली शुल्क देना होगा। वहीं UIDAI ने फ्री आधार डिटेल्स अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दी है।

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें? (How to Update Aadhaar Card Details Online?)

  • MyAadhaar पोर्टल पर जाएं और अपने आधार नंबर के साथ लॉग इन करें।
  • “Proceed to Update Address” चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  •  “Document Update” पर क्लिक करें और अपनी मौजूदा डिटेल्स वेरिफाई करें।
  • आप जो भी दस्तावेज अपडेट करना चाहते हैं (पहचान का प्रमाण या पते का प्रमाण) चुनें और स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • “सबमिट” पर क्लिक करें
  • अपडेट का स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको 14 अंकों का अपडेट अनुरोध नंबर (URN) प्राप्त होगा।

एड्रेस प्रूफ कैसे अपलोड करें? (How to Upload Address Proof Online?)

  • आधिकारिक यूआईडीएआई अपडेट पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • लॉग इन करें और “नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट” चुनें।
  • “अपडेट आधार ऑनलाइन” पर क्लिक करें।
  • ‘पता’ विकल्प चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अपने पते के प्रमाण की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक डिटेल दर्ज करें।

आधार अपडेट क्यों करें? (Free Aadhaar Update)

आज के समय में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके जरिए आप तमाम तरह की सरकारी योजनाओं और कई प्रकार के लाभ ले सकते हैं। ऐसे में समय समय पर इसे अपडेट रखना जरूरी है। जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके आधार से जुड़े अवसर भी बढ़ते हैं, जिससे इसे अपडेट रखना आवश्यक हो जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts