Budget 2024 : संसद के बजट सत्र से पहले मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई। बता दें कि यह बैठक संसद के पुस्तकालय भवन में हो रही है। बजट सत्र (Budget Session 2024) बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और सरकारी व्यवसाय की अनिवार्यता के अधीन सत्र 9 फरवरी को समाप्त हो सकता है।
बता दें कि हर साल बजट सत्र (Budget Session 2024) से पहले यह सर्वदलीय बैठक (All Party meeting chaired by Pralhad Joshi) होती है। इस बैठक में सरकार राजनीतिक दलों से संसद में उठाने वाले मुद्दों पर चर्चा करती है। साथ ही सरकार उन्हें अपने एजेंडे के बारे में बताती और उनसे सहयोग मांगती है।
#WATCH | Centre holds all-party meeting, ahead of interim Budget session of Parliament, in Delhi pic.twitter.com/qqvypPIK5g
— ANI (@ANI) January 30, 2024
यह भी पढ़ें : कानपुर IIT में लगातार हो रही आत्महत्याओं के बाद चौंकाने वाला खुलासा! चिंता और बेचैनी समस्याओं से जूझ रहे 80% स्कॉलर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) गुरुवार को अंतरिम केंद्रीय बजट (Interim Union Budget) पेश करेंगी। अंतरिम बजट आम तौर पर लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के बाद सरकार बनने तक बीच की अवधि की वित्तीय जरूरतों का ख्याल रखता है।
बजट से पहले सिफारिशों की एक लिस्ट जारी
इसी बीच शीर्ष उद्योग निकायों में से भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry, CII) ने बजट प्रस्तुति से पहले प्रमुख सिफारिशों की एक लिस्ट जारी की है। इनमें विनिवेश लक्ष्यों को पूरा करना और विनिवेश के लिए तीन साल का कार्यक्रम निर्धारित करना शामिल है।
साथ ही GST में पेट्रोलियम (Petroleum), बिजली (Electricity) और रियल एस्टेट (Real Estate) को भी इसमें शामिल करना है और 3-रेट संरचना का लक्ष्य रखना है। वहीं पूंजीगत व्यय को 20 प्रतिशत बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपये करना है और एक पूर्ण निवेश मंत्रालय की स्थापना करना इसका उद्देश्य है।