- विज्ञापन -
Home Business UPI Transaction: पीएम मोदी ने शुरू की ये खास सर्विस, सुनकर हो...

UPI Transaction: पीएम मोदी ने शुरू की ये खास सर्विस, सुनकर हो जाएंगे खुश, अब विदेशों में कर सकते हैं यूपीआई से लेनदेन

- विज्ञापन -

UPI and PayNow: देश में नोटबंदी के समय से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) को बढ़ावा मिला है। पीएम मोदी ने ऑनलाइन  ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई की सुविधा शुरू की थी। पीएम मोदी ने अब इस सुविधा को ग्लोबल लेवल पर भी शुरू किया है यानी अब देश के नागरिक ग्लोबल लेवल पर यूपीआई से लेनदेन कर सकते हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने आज कहा है कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर की ‘पे नाउ’ (Pay Now) प्रणाली के बीच कनेक्ट कर सुविधा शुरू की है, जो दोनों देशों के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा। 

सबसे पसंदीदा पेमेंट सिस्टम है यूपीआई 

पीएम मोदी ने यूपीआई (UPI) के बारे में कहा है कि भारत में सबसे पसंदीदा पेमेंट सिस्टम यूपीआई है और एक्सपर्ट के हवाले से मोदी ने कहा है कि यह प्रणाली सिस्टम जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी। 

सिंगापुर के बीच बना संपर्क

पीएम मोदी (PM Modi) ने यह बात सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सियन लूंग की मौजूदगी में ‘यूपीआई’ और सिंगापुर की ‘पे नाऊ’ प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरु करने के मौके पर कही है। 

सिंगापुर के लोग भी कर पाएंगे ट्रांजेक्शन

इस सुविधा की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने की है। पीएम मोदी ने कहा कि “आज हुई इस शुरुआत ने ‘क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी’ के एक नए अध्याय का शुभारंभ किया है. आज के बाद सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी प्रकार पैसे का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे जैसे वे अपने-अपने देशों में करते हैं।”

किन लोगों को मिलेगा लाभ 

इस सुविधा से प्रवासी भारतीयों, छात्रों, पेशेवरों और उनके परिवारों को विशेष रूप लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने बताया कि साल 2022 में यूपीआई (UPI) के द्वारा 12,6,000 अरब रुपये से ज्यादा के 74 अरब लेनदेन हुआ है। उन्होंने कहा कि, यूपीआई के द्वारा इतनी अधिक संख्या होने वाला लेनदेन यह दिखाता है कि स्वदेशी स्तर पर तैयार यह पेमेंट सिस्टम बहुत सुरक्षित है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version