- विज्ञापन -
Home Business घंटों का सफर मिनटों में… पटरियों पर जल्द दौड़ेगा Vande Bharat का...

घंटों का सफर मिनटों में… पटरियों पर जल्द दौड़ेगा Vande Bharat का नया वर्जन, 2025 में लॉन्च होगा Sleeper Coach!

vande-bharat-sleeper-coach-version-train-will-start-running-by-the-end-of-2025

Vande Bharat Sleeper Train : अब जल्दी ही लोगों को वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन देखने को मिलेगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसको लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मार्च में स्लीपर कोच (Vande Bharat Sleeper Coach) का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो सकता है। वहीं अप्रैल में इसका टेस्ट किया जाएगा और उम्मीद है कि साल 2025 के अंत तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी।

- विज्ञापन -

एक अधिकारी ने बताया चेन्नई (Chennai) के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें डिजाइन की जा रही है। वहीं यात्रा के समय में करीब दो घंटे की कटौती की जा सकती है। अप्रैल में इसका परीक्षण किया जाएगा और अगले साल के अंत तक ट्रेन को चालू किया जाएगा।

अधिकारी ने आगे बताया कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को रात भर की यात्रा वाले मार्गों पर संचालित किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली-मुंबई या दिल्ली-हावड़ा में से किसी एक रूट पर सबसे पहले संचालित होगी। इसके अलावा ट्रेन के समय पर भी चर्चा की जा रही है। लोगों के लिए ट्रेन की यात्रा को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने की योजना की जा रही है।

आधुनिक होगा ट्रेन का इंटीरियर

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के अंदर का डिजाइन आधुनिक होगा। वहीं इसमें 3 टियर, 2 टियर और IAC समेत 16 कोच शामिल होंगे। ICF और बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) फैक्ट्री वंदे भारत के स्लीपर कोच का निर्माण कर रही है। ट्रेन के बर्थ, एयर डक्ट केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन पर भी काम जारी है। वर्तमान में ऐसी दस ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है।

ऑनबोर्ड WiFi की भी सुविधा

बता दें कि वंदे भारत के कोच (Vande Bharat Sleeper Coach made with Stainless Steel) स्टेनलेस स्टील के बनाए जा रहे हैं, इसलिए ये हल्के और मजबूत हैं। कोच के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह ऑटोमेटिक हैं। इसमें ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा भी है। हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। इसमें जीपीएस प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। इससे अगले स्टेशन और अन्य सूचनाओं की जानकारियां यात्रियों को मिलती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version