भारतीय रेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की कायाकल्प और आधुनिकीकरण के लिए देशभर में वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेल (Indian Railways) उत्तराखंड़ की जनता को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरसल रेलवे उत्तराखंड़ में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए जल्द ही देहरादून और काठगोदाम के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चला सकती है। फिलहाल इस रूट पर केवल 2 ही ट्रेनें चलती हैं। जिसके कारण स्थानीय यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन दोनों स्टेशनों के बीच चलने वाली पहली ट्रेन जनशताब्दी है और दूसरी ट्रेन काठगोदाम- देहरादून एक्सप्रेस है। वहीं अगर जनशताब्दी (Janshatabdi Express) की बात करें तो यह ट्रेन सुबह ही देहरादून से रवाना हो जाती है। दूसरी ओर काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस सिर्फ रात के समय में ही चलती है। जिसके चलते रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सड़क मार्ग ही इकलौता और अंतिम विकल्प रह जाता है।
इस रूट पर तीसरी ट्रेन
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार नई वंदे भारत ट्रेन इन दोनों स्टेशनों के बीच चलेगी और इस रेल मार्ग पर यह तीसरी ट्रेन भी होगी। उत्तराखंड़ में फिलहाल देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र के लोगों की यात्रा सुगम और आरामदायक हो गई है। हालांकि अभी वंदे भारत ट्रेन प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में शुरू नहीं हो सकी है। जिसको लेकर धामी सरकार के रक्षा और पर्यटन राजमंत्री की ओर से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर पहले ही भारतीय रेलवे को पत्र भेजा गया है।
शुरूआत में नई वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी खबर यह सामने आ रही थी कि इस ट्रेन का संचालन दिल्ली और काठगोदाम के बीच होगा। किंतु मीडिया रिपोर्ट् से मिली जानकारी में बताया गया है कि रेलवे विचार बदलकर अब इस नई वंदे भारत ट्रेन को देहरादून और काठगोदाम के बीच चलाने जा रही है। अभी इस खबर पर रेलवे और राज्य सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आयी है।
पीएम मोदी ने भेंट की पहली वंदे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने 25 मई 2023 को हरी झंड़ी दिखाकर उत्तराखंड को पहली वंदे भारत (Vande Bharat) की सौगात दी थी। यह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली (Delhi) और देहरादून के बीच चल रही है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि के तहत अब मिल सकते हैं 12 हजार रूपए