- विज्ञापन -
Home Business Vegetable Rate: सब्जी के साथ फ्री मिलने वाला धनिया छू रहा आसमान, कीमत...

Vegetable Rate: सब्जी के साथ फ्री मिलने वाला धनिया छू रहा आसमान, कीमत जानकर चकरा जाएगा दिमाग

- विज्ञापन -

Vegetable Rate: देश में महंगाई बहुत तेज़ी से पैर पसार रही है और इसी बीच सब्ज़ी के साथ फ्री मिलने वाली धनिया ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, यूपी समेत देश के कईं राज्यों में धनिये की रेट बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा में धनिया 200  रुपये प्रति किलोग्राम फुटकर में बेचा जा रहा है। इसके अलावा विक्रेताओं ने धनिए के अलग-अलग दाम तय किए हैं। वहीं, धनिया के अलावा अन्य सब्जियों के रेट भी बढ़ गए हैं। 

एक ओर जहां मानसूनी बारिश होने के चलते धनिया के चटनी में सबसे ज्यादा स्वाद आता है वहीं दूसरी ओर दाम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। धनिया के अलावा सब्जी मंडी में बंदगोभी, फूलगोभी, टमाटर, हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बारिश होने के चलते सब्जी की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है जिसके कारण अब मंडी में दामों बहुत अधिक होते जा रहे हैं। 

अन्य सब्ज़ियों के भाव जानें

1- फूल गोभी- 120रुपये, 40 रुपये

2- धनिया- 200रुपये, 60रुपये

3- टमाटर- 40 रुपये, 15 रुपये

4- तुरई- 55 रुपये, 10 रुपये

5- लहसुन-80 रुपये, 40 रुपये

6- मेथी- 200रुपये, 40 रुपये

7- टिंडा-70 रुपये, 15 रुपये

8- प्याज- 30रुपये, 12 रुपये

9- भिंडी- 30 रुपये, 8 रुपये

10- आलू- 30रुपये, 16 रुपये

11- अरबी- 40रुपये, 10रुपये
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version