PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन बातों का भी जिक्र किया, जहां लोगों को सीधे उनके खाते में जमा होने वाले धन की जानकारी नहीं थी और ऐसे लोगों को उन्हें मिलने वाली सहायता से अवगत कराया गया।
हरियाणा (Haryana) के किसान और पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) से लाभान्वित हुए एक लाभार्थी संदीप रोहतक में रहते हैं। उनका 11 लोगों का संयुक्त परिवार है। किसान संदीप ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह सम्मान निधि से सहायता में प्राप्त होने वाले धन का उपयोग खाद और बीज खरीदने में करते हैं और इससे उन्हें खेती में भी मदद मिलती है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। भारत में गरीबी कभी कम हो सकती है, ये कोई सोच भी नहीं सकता था। भारत के गरीबों ने ये करके दिखाया है कि अगर गरीबों को साधन मिले, संसाधन मिले तो वह गरीबी को हरा सकते हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया जोरों शोरों से हिस्सा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री को राशन वितरण के सुचारू क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा कड़ाई से कार्यान्वयन करने पर संतोष प्रकट किया। ‘मोदी की गारंटी की गाड़ी’ का गांव में शानदार स्वागत किया गया। बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।