- विज्ञापन -
Home Business Vistara Anniversary Sale : घरेलू-इंटरनेशनल उड़ानों पर विस्तारा का धमाकेदार ऑफर, जानें...

Vistara Anniversary Sale : घरेलू-इंटरनेशनल उड़ानों पर विस्तारा का धमाकेदार ऑफर, जानें प्रोसेस और डेडलाइन!

vistara-airlines-special-anniversary-sale-for-passengers-on-the-occasion-of-completion-of-9-years

Vistara Anniversary Sale : टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा आज अपना 9वां साल पूरा कर रही है। इस खास मौके पर विस्तारा ने स्पेशल एनिवर्सरी सेल की घोषणा की है। एयरलाइंस के इस एनिवर्सरी सेल ऑफर में आपको ट्रेन टिकट से भी कम कीमत पर फ्लाइट टिकट बुक करने का मौका मिल रहा है। विस्तारा की ये स्पेशल सेल नौ से 11 जनवरी तक वैध है।

- विज्ञापन -

विस्तारा एयरलाइंस ने एक्स पर पोस्ट कर अपने नौ साल पूरे होने और इस सेल की जानकारी देते हुए कहा कि हम अपने नौ साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इसे लेकर हम अपनी एनिवर्सरी सेल की घोषणा करने जा रहे हैं।’

यह ऑफर (Vistara Anniversary Sale Validity) एयरलाइंस की तीनों श्रेणियों (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू है। जिसमें यात्री 9 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

1,809 रुपये में फ्लाइट का टिकट 

बता दें कि इस एनिवर्सरी सेल में एयरलाइंस यात्रियों को इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस तीनों क्लास में ऑफर दे रही है। घरेलू यात्रियों के लिए, इकोनॉमी क्लास (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़) में किराया 1,809 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़) में 2,309 रुपये और बिजनेस क्लास (अहमदाबाद-मुंबई) में 9,909 रुपये से शुरू होता है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी ऑफर

घरेलू के अलावा विस्तारा की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी ये ऑफर दिया जा रहा है। यात्रियों को इकोनॉमी क्लास (दिल्ली-काठमांडू) में 9,999 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास (दिल्ली-काठमांडू) में 13,499 रुपये और बिजनेस क्लास (दिल्ली-ढाका) में 29,999 रुपये से शुरू हो रहा है।

टिकट बुक करने की डेडलाइन

विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह एनिवर्सरी सेल 09 जनवरी, 2024 से 11 जनवरी, 2024 तक चलेगा। इस दौरान आप 9 जनवरी, 2024 से 30 सितंबर, 2024 के बीच यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

कैसे करें टिकट बुकिंग?

टिकट बुकिंग के लिए यात्री विस्तारा की ऑफिशियल वेबसाइट, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट कार्यालयों (ATO), विस्तारा कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से कर सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version