Petrol-Diesel Price Today : बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें उतार चढ़ाव जारी है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बुधवार 17 जनवरी के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें तेल कंपनियों द्वारा जारी कर दिया गया है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है। राज्य सरकार ने VAT में बढ़ोत्तरी की है। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं।
जानिए पेट्रोल और डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price Today)
बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.98 रुपये प्रति लीटर है। पिंक सिटी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ये कंपनियां जारी करती हैं दाम
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती है। हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन जैसी तेल कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी करती हैं।
घर बैठे चेक करें दाम
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम अब आप घर बैठे भी बड़ी आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए आपको इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS के जरिए भी कीमतें जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर नई कीमतें जान सकते हैं।