- विज्ञापन -
Home Business UIDAI देश के इन नागरिकों के लिए जारी कर रहा Blue Aadhaar...

UIDAI देश के इन नागरिकों के लिए जारी कर रहा Blue Aadhaar Card, जानिए क्या होगा इसका फायदा?

Blue Aadhaar Card : आधार कार्ड आज भारत के हर नागरिक की पहचान है। नौकरी से लेकर इलाज करवाने तक में आधार बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड कितने तरह का होता है? क्या आपने कभी इसके रंग पर गौर किया है? दरअसल आधार कार्ड दो रंग का होता है।

- विज्ञापन -

एक आधार कार्ड में ज्यादातर सफेद पेपर पर काले रंग से छपे हुए अक्षर होते हैं। ज्यादातर लोगों के पास आपको यही आधार देखने को मिलेगा। वहीं दूसरा आधार नीले रंग (Blue Aadhaar Card) का होता है, जिसे आपने बेहद कम देखा होगा। यह सफेद आधार से काफी अलग होता है। आज हम आपको इसी नीले आधार कार्ड के बारे में बताएंगे कि यह किसके लिए होता है? कैसे बनता है?

क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? (What is Blue Aadhaar Card ?)

यूआईडीएआई की ओर से जारी किया जाने वाला ये नीला आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) बच्चों के लिए होता है। यह सामान्य आधार कार्ड से काफी अलग होता है। इसे बाल आधार भी कहा जाता है। यह आधार बच्चे के जन्म के समय बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिए बनाए जाते हैं। इसमें भी 12 अंक होते हैं।

कब तक रहेगा वैलिड? (Validity of Blue Aadhaar Card?)

बता दें कि नीले रंग का आधार कार्ड 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है। यानी इस आधार कार्ड की वैलिडिटी 5 साल तक के उम्र के बच्चों के लिए है। इसके बाद इस आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है। जिसके बाद ये आधार सामान्य श्रेणी में आ जाता है।

दस्तावेज (Documents for Blue Aadhaar Card)

What is blue aadhaar card Know for whom Aadhaar is made and why it is necessary!

बच्चों का ये आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनवाया जा सकता है। इसके लिए बच्चे की बायोमैट्रिक जानकारी की भी जरूरत नहीं होती है। इसे बनवाने के लिए सिर्फ माता-पिता का आधार कार्ड चाहिए होता है और बच्चे की सिर्फ एक फोटो खींची जाती है।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Online Application for Blue Aadhaar Card)

  • माता-पिता UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • बच्चे का नाम, माता-पिता का फोन नंबर और अन्य प्रासंगिक जानकारी दर्ज करें और यूआईडीएआई नामांकन केंद्र पर जाने के लिए एक स्लॉट चुनें।
  • बच्चे के साथ नामांकन केंद्र पर जाएं।
  • यहां कार्ड के लिए बच्चे की तस्वीर ली जाएगी। प्रदान की गई जानकारी वेरिफाई करने के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ माता-पिता की जानकारी की भी जांच की जाएगी।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद माता-पिता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रक्रिया पूरी होने के बारे में एक मैसेज भेजा जाएगा।
  • माता-पिता को एक पावती पर्ची जारी की जाएगी और वेरिफिकेशन के 60 दिनों के भीतर बच्चे के नाम पर नीला आधार कार्ड जारी किया जाएगा।

5 साल बाद ऐसे होगा अपडेट

बच्चे की उम्र 5 वर्ष होने पर उसका आधार कार्ड अपडेट होगा। जानकारी अपडेट करने के लिए नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना होगा। यहां उनका बायोमेट्रिक डेटा जैसे उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरें इक्ट्ठा की जाती हैं। यहां पर वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का नया आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा। वहीं अपडेट न कराने पर कार्ड अमान्य हो जाएगा।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version