spot_img
Saturday, April 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Interim Budget में किस पर रहेगा सरकार का फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत

Budget 2024: देश के वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2024 को 6वां बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में किसी शानदार घोषणा की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह अंतरिम बजट होगा। लोकसभा चुनाव से पहले वित्तमंत्री अलग रास्ता चुन सकती हैं, हाल में उन्होंने संकेत दिए कि बजट में सरकार का फोकस किन एरिया पर ज्यादा रहने वाला है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने हाल ही दिल्ली विश्वविधालय के हिंदू कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद किया। तब उन्होंने बताया कि कैसे मोदी सरकार ने 2014 के बाद योजनाओं को मिशन मोड में लाँच किया। इसी बातचीत में संकेत दिया कि बजट में सरकार का फोकस किन क्षेत्रों पर रहने वाला है।

बातचीत के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लोगों के बीच जाति या रिलीजन के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। इसलिए हमने योजनाएं इसी प्रकार से बनाई हैं कि प्रत्येक वर्ग को लाभ मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत को मात्र चार समूहों में रखा है, ये हैं किसान, युवा, महिला और गरीब।

हमारी नीतिया सभी के विकास के लिए

सीतारमण ने कहा, युवा, महिला, अच्छे किसान जो हमें खाद्य फसले प्रदान करते हैं और गरीब, जिन्हें ऊपर उठाने के लिए सरकारी सहायता की जरूरत है। हमारी सारी नीतियां नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनाने को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। जब इन नीतियों को केंद्र में रखा जाता है, तब आपको किसी अन्य बात पर ध्यान देने की आवश्यता नहीं होगी। आपको यह देखने की जरूरत नही होती कि वो किस समुदाय से है और ना ही ये कि वो किस धर्म से है। हमारी नीतियों के दायरे में सब आ जाते हैं।

अर्थव्यवस्था के इन क्षेत्रों पर रहेगा जोर

वित्तमंत्री सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान इस ओर भी संकेत दिए जिन पर आर्थिक रूप से सरकार का जोर रहने वाला है। इसमें कौशल विकास, बेहतर कृषि प्रबंधन व तकनीक और देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा।

यह भी पढ़ें: DELHI BUDGET: वित्त मंत्री आतिशी 16 फरवरी को पेश करेंगी दिल्ली का बजट, LG को भेजी फाइल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts