spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Big News of 16: कब भरा जाएगा 2023-24 के लिए फॉर्म 16, क्या होता है फॉर्म 16? जानें पूरी डिटेल्स

    Big Updete: 2023-24 के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने नए आईटीआर फॉर्म जारी कर दिए हैं और नए फॉर्म के साथ ही आईटीआर फाइलिंग भी शुरू होने वाली है। अपने नियोक्ता या कंपनी की ओर से मिलने वाले फॉर्म 16 के आधार पर ही आईटीआर फाइल किया जाता है। फॉर्म 16 टीडीएस के लिए भरा जाता है, जिससे टैक्स में कटने वाला पैसा बच जाता है।

    क्या है फॉर्म 16?

    टीडीएस भरने के लिए फॉर्म 16 नियोक्ताओं द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किया गया एक प्रमाण पत्र है, जिसके द्वारा इस बात की गारंटी होती है कि टीडीएस (TDS) को कर्मचारी की ओर से इनकम टैक्स विभाग द्वारा काट दिया गया है। यह फॉर्म अनिवार्य रूप से जारी फॉर्म है और कर्मचारी को दिए गए वेतन का सारांश होता है। टीडीएस के लिए भरा जानें वाला फॉर्म दो प्रकार का होता है, पहला 16A और दूसरा 16B।

    यह भी पढ़ें :- BUSINESS IDEA: कम खर्च में शुरू करें ये बिजनेस, कम मेहनत के साथ कमाई होगी शानदार, जानें आइडिया

    16A और 16B में क्या है अंतर

    टीडीएस के लिए जारी किये गए फॉर्म 16 के दो पार्ट होते हैं-16A और 16B। फॉर्म 16A में कर्मचारी और नियोक्ता की बेसिक डिटेल होती है, इसमें पैन जैसी जानकारी दी होती है, जैसे- नियोक्ता का नाम और पता, नियोक्ता का TAN और पैन, कर्मचारी का पैन, टैक्स कटौती और तिमाही डिपॉजिट आदि। वहीं, फॉर्म 16B में कर्मचारी की सैलरी डिटेल और टैक्स डिडक्शन कि पूरी जानकारी होती है। इसके अलावा इस फॉर्म में कर्मचारी अपने वार्षिक रिटर्न को फाइल करते समय अन्य जानकारी भी भर सकता है।

    कब मिलेगा फॉर्म 16

    आईटीआर फाइल करने के लिए जरूरी फॉर्म 16 नियोक्ता जून के पहले 15 दिनों में जारी कर देते हैं। 31 मार्च को खत्म होने वाली तिमाही के लिए टीडीएस भरने की अंतिम तिथि 31 मई होती है। ऐसे में रिटेन फाइल करने के दिनों के अंदर नियोक्ता को फॉर्म16 जमा करना होता है

    यह भी पढ़ें :-  AADHAAR UPDATE: अब नाम, पता के साथ आधार कार्ड में फोटो बदलवाना है आसान, बस करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो

    कब तक फाइल करना होगा आईटीआर

    अगर आप भी नौकरी पेशा व्यक्ति है, तो आपको फॉर्म 16 मिलने के बाद आईटीआर दाखिल करना चाहिए। साल 23-2024 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। आपको बता दें, नौकरी पेशा लोग 15 जून तक अपना फॉर्म 16/16A डाउनलोड कर इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें :- बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts