- विज्ञापन -
Home Business Startup में भूल से भी न करें ये गलतियां, कैसे और कहां...

Startup में भूल से भी न करें ये गलतियां, कैसे और कहां करें Funding का सही इस्तेमाल?

where-and-how-to-use-startup-funding-money-properly-keep-these-things-in-mind

Startup Funding Usage Tips : भारत में आज हजारों स्टार्ट-अप हैं। शुरुआत में तो ये स्टार्ट-अप्स अच्छे से चलते हैं लेकिन कई स्टार्ट-अप फंडिग न मिलने के कारण बंद होने की कगार पर आ जाते हैं। ऐसे में तमाम स्टार्ट-अप समय-समय पर फंडिंग (Startup Funding) के लिए निवेशकों से मिलकर कंपनी की कुछ हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाते हैं। वहीं कई स्टार्ट-अप अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फंडिंग जुटाते हैं। हालांकि कुछ स्टार्ट-अप इस फंडिंग का इस्तेमाल करते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिससे आपके बिजनेस पर बुरा असर पड़ सकता है। आज हम आपको फंडिंग के पैसों का सही इस्तेमाल कैसे और कहां करें, इसकी जानकारी देंगे।

फालतू खर्चे बंद करें (Startup Funding)

- विज्ञापन -

फंडिंग मिलने के बाद कई स्टार्ट-अप फालतू की चीजों पर उसे खर्च कर देते हैं। अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेहतर करने की जगह गैर जरूरी सामान जैसे सोफा-टेबल, कुर्सी या किसी बड़ी और महंगी जगह पर ऑफिस लेना और उसके इंटीरियर पर ज्यादा खर्च कर देते हैं। लेकिन यही सबसे बड़ी गलती होती है। इन चीज़ों पर आपको कम से कम पैसे खर्च करने चाहिए।

जरूरत से ज्यादा स्टाफ न रखें

कई बार फंडिंग आने के बाद जरूरत से ज्यादा स्टाफ रख लेना भी पैसों की बर्बादी है। स्किल्ड कर्मचारियों की हायरिंग से आपको प्रोडक्ट-सर्विस के मोर्चे पर मजबूती मिलेगी। स्टाफ बढ़ाने से पहले आप पता करें कि आपको उस कर्मचारी की जरूरत है या नहीं, उसके बाद ही कोई फैसला लें।

कैश की जगह क्रेडिट का इस्तेमाल करें

कई लोगों का मानना होता है कि वे अपने स्टार्ट-अप के लिए नकद में ही सामान खरीदेंगे, लेकिन किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए उसमें ज्यादातर काम क्रेडिट यानी उधार या लोन में होता है। इसलिए ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि आप सारा सामान कैश में ही खरीदेंगे। इसकी वजह से आपके पास भविष्य में कैश की कमी हो जाएगी। जिस कारण आप फंडिग का एक बड़ा हिस्सा माल खरीदने में लगा देंगे।

ब्रांडेड चीजों की तरफ न भागें

अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल की कोई चीज ले रहे हैं, तो उसके लिए केवल ब्रांडेड चीजों की तरफ ना भागें। कुर्सी-मेज से लेकर प्लेट, पंखे, लाइट हर चीज अगर आप ब्रांडेड लेंगे तो इससे आपके बहुत सारे पैसे खर्च होंगे। स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि ऐसी चीजों पर कम पैसे खर्च करें, ताकि आपको जल्दी फंडिंग की जरूरत ना पड़े।

नई तकनीक पर भी खर्च करें

स्टार्ट-अप को फंडिग मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल नई टेक्नोलॉजी के लिए भी करें। नई तकनीक की मदद से आप अपने प्रोडक्ट की लागत को घटा सकते हैं, यह बहुत एडवांस होती है, जो भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न देगी। प्लांट सेटअप करते समय भी तकनीक पर पूरा ध्यान दें और जरूरत लगने पर उस पर पैसे खर्च करने में पीछे न हटें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version