Atal Pension Yojana: आज के दौर में नौकरीपेशा लोगों से लेकर मिडिल क्लास तक हर कोई रिटायरमेंट पर अपनी आय को जारी रखने के लिए बचत करता है। बचत करके लोग बैंकों में अपना पैसा जमा करवाते हैं। विभिन्न योजनाओं व शेयर मार्केट में अपनी सेविंग का निवेश करते हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके निवेश के लिए फायदेमंद हो सकती है। केंद्र सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने व बुजुर्गों के भविष्य को सशक्त करने की दिशा में अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में की। यह योजना असंगठित क्षेत्र से जुड़े पात्र लोगों के लिए है।
इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु के निवेशक निवेश कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आपको प्रति महीना 210 का प्रीमियम भरना होगा और जिनकी आयु 40 वर्ष है उन्हें 297 से लेकर 1454 की राशि हर महीने जमा करना होगा । इसके तहत लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष बाद 1000 से 5000 रूपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलता है। इस योजना के लाभ के लिए निवेशक का एक खाता डाकघर या बचत बैंक में होना आवश्यक है। जिससे निवेशक राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी। यदि आप समय पर राशि का भुगतान नहीं करते तो आपका अटल अकाउंट 6 महीने की अवधि बाद ब्लॉक हो जाएगा। इस में जो जितना निवेश करेगा उसको उतना ही पेंशन का लाभ मिलेगा।
APY अकाउंट को बंद करने और योजना से बाहर निकलने की अनुमति टर्मिनल बीमारी या मृत्यु के मामले में है। योजना ग्राहक की मृत्यु होने पर APY फण्ड पूरी तरह से नॉमिनी व्यक्ति को अकाउंट खोलने के mफॉर्म में दिए गए जानकारी के अनुसार भुगतान किया जाता है।
आवेदन कैसे करें
इस योजना के लाभ के लिए आप ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले अटल स्कीम पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड करें।
फॉर्म को भरने के बाद आप बैंक या ऑनलाइन जमा कराएं।
आवेदन फ़ॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज भी सबमिट करें।
वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर बैंक या आधार से लिंक होने आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:GOLD PRICE : सोने के भाव मेंं आई मामूली गिरावट, चांदी ने दिखाई चमक, जाने नई कीमतें