spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पिंडदान करन वालों के लिए IRCTC ने पेश किया Tour Packages, जानिए कितना आएगा खर्च

IRCTC tour packages: अगर आप भी श्राद्ध में पिंड दान करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी ने एक ऑफर दिया था। सनातन धर्म में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने का बड़ा ही महत्व है ऐसे में Indian Railway Catering and Tourism Corporation आप लोगों के लिए टूर पैकेज लांच किया है। इस पैकेज का नाम ‘महालय पिंडदान एयर पैकेज’ है जिसमें गया, बोधगया, वाराणसी, और प्रयागराज घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी ने ट्विट कर बताया की यह एयर पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए होगा। इस खास टूर पैकेज में यात्रियों की यात्रा भुवनेश्वर से शुरू होगी। प्रत्येक यात्री को इस पैकेज के लिए 22,160 रुपये देने होंगे। टूर पैकेज की बात करें तो इसमे कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हर व्यक्ति का खर्च 22,160 रुपये है। वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर 23,990 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च होगा और सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति का खर्च 32,460 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 19,725 रुपये खर्च करने होंगे तो बिना बेड के 17,450 रुपये देने होंगे। 

For a blissful & soul-soothing journey take the IRCTC’s Mahalay Pinda Daan Air package of 6D/5N starting at ₹22160/- pp*. For details, visit: https://t.co/DBVHarGTjm @AmritMahotsav #AzadiKiRail

— IRCTC (@IRCTCofficial) July 21, 2022

टूर पैकेज की खास बातें

डेस्टिनेशन कवर-  बोधगया, गया, प्रयागराज और वाराणसी
पैकेज का नाम- Mahalay Pinda Daan Air Package
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख – 17 सितंबर 2022
अगर आप ये पैकेज खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको ये पैकेज बुक करा लें। यात्री यहां बुकिंग करने के लिए www.irctctourism.com पर आनॅलाइन बुकिंग कर सकते है। आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केन्द्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी बुकिंग करा सकते है।

Also Read:IRCTC: ट्रेन में पैसे देकर टिकट बनवा सकेंगे यात्री, POS मशीन को अपग्रेड कर रेलवे ने शुरू की ये सेवा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts