spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में राहत, जानें आपके शहर में कितने ₹ लीटर मिल रहा तेल ?

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दामों में पिछले दो महीनों से स्थिरता बनी हुई है। लगातार दो महीने उपभोक्ताओं के लिए राहत भरे रहै हैं जिससे कीमतों को लेकर कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आ सकती है लेकिन आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कच्चा तेल भी लुढ़ककर 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। डब्ल्यूटीआई के अनुसार, कच्चा तेल 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ ही 95.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया। केन्द्र सरकार ने भी कच्चे तेल से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की जिससे पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 6 रुपये सस्ता हो गया था। इसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल डीजल के दामों मे कटौती की है। 

सभी राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

पिछले दो माह से सभी राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है जिससे जनता में राहत नजर आ रही है। महाराष्ट्र ने भी राज्य में लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम किये हैं। यहां पेट्रोल 111.35 रुपये था जो 5 रुपये की गिरावट के साथ 106.35 रुपये हो गया है। डीजल की बात करें तो डीजल 97.28 रुपये से 94.28 रुपये हो गया है। 

सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्लेयर में

देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्लेयर में है। पेट्रोल यहां 84.10 और डीजल 79.74 रुपये है। दिल्ली मे पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62  रुपये पर बना हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल 106.63 और डीजल 92.76 रुपये है। नोएडा मे पेट्रोल की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये है। जयपुर में पेट्रोल सबसे अधिक 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये है पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये लीटर है। फिलहाल सभी जगह पेट्रोल-डीजल के ये दाम पिछले दो महीनों से बने हुए है जिससे लोगों मे राहत नजर आ रही है।

Also Read:अब 5 रुपये के नोट से कमाएंगे 500000, जानिए बेचने का सही तरीका

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts