spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी पैसा व दफ्तर, बस दमदार होना चाहिए आइडिया; जल्दी करें आवेदन

Government Business Loan: देश में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गयी है। युवा अच्छी डिग्री लेने के बाद भी रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। इन सबके बीच कुछ युवा सरकारी नौकरी की चाहत में लगातार मेहनत करते हैं तो वहीं कुछ युवा कम आयु में ही अपना खुद का बिजनेस शुरू कर देते हैं क्योंकि अब सरकार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है जो अपना खु का बिजनेस करना चाहते है। अगर आपके पास भी बिजनेस का ऐसा बेहतरीन आइडिया है तो सरकार आपकी मदद करेगी। अब आपको बिजनेस के लिए पैसे से लेकर ऑफिस जैसी सारी चीजें सरकार ही देगी। आपका आईडिया ऐसा होना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके।

अपने बिजनेस आइडिया का ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को देना होगा

सरकार ऐसे लोगों को बिजनेस के लिए स्टार्टअप के लिए फंड, एक्सपर्ट, एडवाइजर और ऑफिस से लेकर सारी सुविधा उपलब्ध करा रही है। बस उसके लिए आपको अपने बिजनेस के आइडिया का एक ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को देना होगा। दअरसल ,चंडीगढ़ प्रशासन ने ऐसे नए स्टार्टप को बढ़ाने के लिए  चंडीगढ़ में दो इन्क्यूबेशन सेंटर खोले हैं। स्टार्टअप का पहला सेंटर चंडीगढ़ के आइटी पार्क में ईडीसी बिल्डिंग में बनाया गया है। दूसरा सेंटर पंजाब के इंजीनियरिंग कालेज में बनाया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने इन दोनों सेंटरों के लिए दस करोड़ रुपये का फंड भी दिया है। स्टार्टअप के लिए आपको इन दोनों में से किसी एक सेंटर में जाकर बिजनेस के लिए आवेदन करना होगा।
 

क्या है इन्क्यूबेशन सेंटर

जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं उसमें आपके बिजनेस को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर आपकी हर तहर से हेल्प करता है। इस संस्थान का काम आपके स्टार्टअप्स को व्यापारिक एवं तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास निधि, नेटवर्क और संबंध स्थापित करने का होता है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts