Pearl Farming: आज के समय में सब पैसा कमाने की दौड़ में लगे हुए है कोई नौकरी कर रहा है तो कोई अपना बिजनेस शुरू कर रहा है। अगर आप भी सोच रहे है कि खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट करें तो खबर बिल्कुल आपके काम की है। आज हम बताते हैं कि कैसे कम पैसा इन्वेस्ट करके आप लाखों रुपये कमा सकते है। बहुत से लोग बिना मेहनत किए कम पैसे से भी ज्यादा कमा लेते है। इनके लिए जरूरी है बिजनेस के वे आइडिया जिनमें मेहनत से ज्यादा दिमाग की जरूरत पड़ती है।
Farming for pearls pic.twitter.com/LUlA7IemGH
— A.BAYRAM (@AlianaBayram) July 23, 2022
सरकार 50 प्रतिशत तक दे रही लोन
हम आपको बताते है ऐसे बिजनेस जिनमें आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी और आमदनी भी लाखों में होगी। मोतियों का बिजनेस , ये बिजनेस जिससे आप आसानी से 10 गुना कमाई कर सकते हो। इस बिजनेस का तरीका अगर आपको मिल जाएं तो आप जल्द ही लखपति और करोड़पति बन जाएंगे। सरकार भी ऐसे बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। इस पर सरकार 50 प्रतिशत तक कर्ज दे रही है। आपको बता दें कि सरकार उन लोगों को सब्सिडी देती जो मोतियों की खेती करते है। अगर आपके पास 50 प्रतिशत की रकम है तो चिंता ना करें, क्योंकि अब 50 प्रतिशत की रकम सरकार दे रही है। इसके लिए एक तालाब खुदवाना है जिसका आधा खर्च सरकार देगी। मोतियों की सबसे ज्यादा खेती बिहार के दरभंगा और मुम्बई में होती है।
Freshwater Pearl farming in India. Ashok manwani innovative Pearl farmer 9271282561. pic.twitter.com/3fXY9gfz9x
— Ashok Manwani (@AshokManwani14) July 10, 2022
कैसे बनकर तैयार होता है मोती ?
मोतियों के लिए तालाब की खुदाई करवाकर उसमें ज्यादा से ज्यादा पानी इकट्ठा कर सके। 10 से 15 दिनों के लिए तालाब में एक जाल बांध दिया जाता है। इससे तालाब का पानी मोतियों के अनुकूल हो जाता है। फिर उसमें मोती बनाने की तैयारी की जाती है। मोतियों के लिए शवों को तालाब के अंदर से 15 दिन बाद बाहर निकाल ऑल स्टाफ हथौड़ा सरोज दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे कि लेयर से मोती निकाल कर दोबारा पानी में छोड़ा जा सके। उसके बाद मोती बनकर तैयार हो जाते है और थोड़ी देखभाल से उन्हें बहुत ही सुंदर बनाया जाता है।
Also Read: किसानों पर बरसा पैसा, सरकार दे रही है 50 हजार रुपये का फायदा, जल्द करें आवेदन