एलआईयू रिपोर्ट : जिले में आतंक मचाए हैं ये शातिर
बुलंदशहर (यूपी)। अपराध और अपराधियों की वजह से दशकों से चर्चाओं में रहने वाला जिला बुलंदशहर जैसा दशकों पहले था, वैसा ही आज भी है। जिले के पुलिस कप्तान ने यहां अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए एलआईयू क जरिये पड़ताल कराई तो खुलासा हुआ कि जिले में कुल 14 गैंग ऐसे हैं जो तरह-तरह की वारदातों को अंजाम देकर न सिर्फ पुलिस बल्कि जनता की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ाए हैं। एसएसपी ने इन सभी गैंग्स और इनके कुल 61 सदस्यों की पहचान सार्वजनिक करते हुए इनके खिलाफ मुहिम शुरू की है। एसएसपी श्लोक कुमार ने इन सभी गैंगों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
गैंग, लीडर-अपराध
गैंग संख्या-डी-145 (लुटेरा गैंग)
लीडर: रूपेन्द्र उर्फ पैना
लूटपाट में शामिल यह गैंग पुलिस की कार्रवाई की जद में है।
————
गैंग संख्या-डी-140 (लुटेरा गैंग)
लीडरः सतीश
लूटपाट करने वाले इस गिरोह का सक्रियता से मुकाबला किया जा रहा है।
————
गैंग संख्या-डी-143 (चोर/लुटेरा गैंग)
लीडर: फैसल उर्फ ऐडी
चोरी और लूट के मामले में फैसल का गिरोह पुलिस के निशाने पर है।
—————
गैंग संख्या-डी-142 (चोर गैंग)
लीडर: वसीम
नलकूप की मोटर और तारों की चोरी में शामिल इस गैंग की पुलिस ने पहचान की है।
————–
गैंग संख्या-डी-144 (चोर गैंग)
लीडर: आमिर शेखजादा
वाहन चोरी करने वाले इस गैंग को भी पुलिस ने चिन्हित किया है।
———–
गैंग संख्या-डी-132 (चोर गैंग)
लीडरः प्रमोद पुत्र धीरज
इस गैंग पर ट्यूबवेल की मोटर और ट्रांसफार्मर चोरी करने का आरोप है।
———-
गैंग संख्या-डी-134 (चोर गैंग)
लीडर: सोनू उर्फ सोमप्रकाश
यह गिरोह बैटरी, इन्वर्टर, फ्रिज और सोलर प्लेट की चोरी करता है।
————
गैंग संख्या-डी-135 (चोर गैंग)
लीडर : शाहरूख
यह गिरोह घरों में ताले तोड़कर चोरी करने में माहिर है।
———–
गैंग संख्या-डी-136 (चोर गैंग)
लीडर : अबरार उर्फ काला
वाहन चोरी में संलिप्त यह गैंग जिले में सक्रिय है।
———–
गैंग संख्या-डी-137 (चोर गैंग)
लीडर: आकिल
यह गैंग भी वाहन चोरी और अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
———–
गैंग संख्या-डी-133 (गौकशी गैंग)
लीडर: अब्दुल रशीद
यह गैंग गायों और भैंसों की तस्करी और अवैध कटान में संलिप्त है।
———-
गैंग संख्या-डी-138 (टप्पेबाज गैंग)
लीडरः तौसीफ
टप्पेबाजी के अपराध में शामिल यह गैंग लोगों को धोखाधड़ी से निशाना बनाता है।
————
गैंग संख्या-डी-139 (ठग गैंग)
लीडर: गजेन्द्र नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में संलिप्त यह गैंग कई लोगों को ठग चुका है।
———–
गैंग संख्या-डी-146 (सट्टा गैंग)
लीडर: त्रिलोक उर्फ त्रिलोकी
सट्टेबाजी के इस गिरोह पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है।