- विज्ञापन -
Home Crime एकतरफा इश्क की खूनी दास्तां, कातिल रानी प्रेमी संग गिरफ्तार

एकतरफा इश्क की खूनी दास्तां, कातिल रानी प्रेमी संग गिरफ्तार

बिहारी युवक को पहाड़ी प्रेमी संग उतारा था मौत के घाट

 

- विज्ञापन -

Ghaziabad(यूपी)। वो पेशे से कबाड़ी था, मगर रानी के एकतरफा इश्क में इस कदर पागल हुआ कि अपनी जान से ही हाथ धो बैठा। मूल रूप से बिहार के रहने वाले भानू नाम के युवक का उसी ने कत्ल करा दिया जिसकी बेपनाह मोहब्बत में वो पागल था। रानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले भानू का कत्ल किया फिर उसकी लहुलुहान लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवती और उसके प्रेमीको गिरफ्तार कर लिया है।

ये हुई थी वारदात

पुलिस को आधी रात एक युवक लहुलुहान हालत में सड़क के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान महाराजपुर के रहने वाले भानू के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसके परिजनों से उसके बारे में जानकारी की तो उसके पिता ने बताया कि नशे का आदी भानु दिल्ली-यूपी बॉर्डर के एरिया में कूड़ा बीनने का काम करता था। पुलिस ने बारीकी से पूछा तो उन्होंने बॉर्डर पार दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाली एक रानी नाम की युवती के प्रेम में पागल था। परिजनों ने उसी लड़की पर शक जाहिर किया तो पुलिस ने रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।

ये हुआ खुलासा

सख्ती से पूछताछ करने पर रानी ने पुलिस को बताया कि दिल्ली की झुग्गियों में उसके पड़ोस में रहने वाले राजू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। रानी के साथ ही राजू भी कूड़ा बीनने का काम करता था। पूछताछ में रानी ने खुलासा किया कि महाराजपुर का रहने वाले भानू ने उसे प्रेम का प्रस्ताव रखा था। जिसे उसने ठुकरा दिया। कूड़ा बीनने वाले भानू को उसने कई बार इंकार किया बावजूद इसके वो उसे परेशान करता था। रानी के मुताबिक ये बात उसने अपने प्रेमी को बताई और उसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर भानू पर चाकू से कई वार करके उसे लहुलुहान हालत में लड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

पुलिस को आला कत्ल की तलाश

पुलिस ने जहां इस हत्याकांड के सिलसिले में रानी और राजू दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अभी तक वारदात में इस्तेमाल चाकू की बरामदगी नहीं कर पाई है। पुलिस को पूछताछ में रानी ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने चाकू को रास्ते में ही झाड़ियों में फेंक दिया था। काफी तलाशने के बावजूद पुलिस अभी तक चाकू की बरामदगी नहीं कर पाई है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version