पुलिस को शक : छेड़छाड़ की रिपोर्ट कराना हत्याकांड की वजह
Amethi (यूपी)। सरकारी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के रूप में काम करने वाले एक युवक, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बदमाशों ने सरेशाम घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। मूल रूप से रायबरेली जिले के रहने वाले टीचर ने कुछ वक्त पहले एक दबंग के खिलाफ छेड़छाड़ और हरिजन एक्ट में एफआईर दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस उसी रंजिश को वारदात से जोड़कर देख रही है।
ये हुई वारदात
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में ये सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में पीएमश्री विद्यालय पन्हौना का असिस्टेंट टीचर सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहता था। सुनील मूलरूप से रायबरेली जिले के सुदामापुर गांव का रहने वाला है. सरकारी नौकरी लगे के बाद वह यहीं अमेठी में किरेय पर रह रहा था। बृहस्पतिवार की देर शाम हथियारों से लैस होकर कुछ बदमा उसके आवास पर पहुंचे और सुनील को निशाना बनाते हुए ताब़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बचाने आईं सुनील की पत्नी व दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा। गोली लगी हालत में चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां भी को मृत घोषित कर दिया गया।
ये हुए वारदात के शिकार
टीचर सुनील भारती (35)
पत्नी पूनम भारती (30)
बेटी सृष्टि (05), समीक्षा (01)
रायबरेली के चंदन वर्मा पर शक
घटना को लेकर एसपी अनूप सिंह का कहना है कि शुरुआती पड़ताल में जानकारी मिली है कि सुनील ने रायबरेली कोवताली में चंदन वर्मा नाम के क शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल जांच की जा रही है कि कहीं उस मामले का इस वारदात से कोई संबंध तो नहीं। पुलिस की एक टीम इसी आधार पर लगाई गई हैं। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
सीएम योगी ने जताया शोक, दिए निर्देश
इस घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जहां शोक जताया है, वहीं मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की सीएम ने ट्वीट करके अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच
सीएम योगी के ट्वीट के बाद पुलिस और ज्यादा हरकत में आई और देर रात फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। कई सदस्स्यी टीम ने सुनील के पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर साक्ष्य जुटाए।
इसे भी देखें : NAVRATRA के पहले ही दिन : मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों बीमार