spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Amethi चौहरा हत्याकांड : खाकी लापरवाह न होती, तो बच जाती 4 जिंदगी

आजाद समाज पार्टी प्रमुख ने की कार्रवाई की मांग

Bijnor(यूपी)। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा है कि Amethi में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। यदि डेढ़ महीने पहले ही पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर लेती, तो एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता था। यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम योगी पुलिस की पीठ पथपाते रहते हैं जबकि सूबे में कानून व्यवस्था जीरो है। उन्होंने कहा कि सीम को चाहिए कि जाति-बिरादरी की सोच से इतर होकर वे इस मामले में लापरवाह रहे पुलिसकर्यों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें।

ये हुई पुलिस की लापरवाही

करीब डेढ़ महीने पहले सुनील की पत्नी पूनम भारती ने Raebareli पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर चंदन वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पूनम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में साफ आशंका जताई थी कि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो चंदन उसके और परिवार के साथ कोई भी अनहोनी कर सकता है। बावजूद सके पुलिस ने चंदन के खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं लिया। हालाकि अभी साफ नहीं है कि वारदात  चंदन ने ही अंजाम दिया है, मगर पुलिस जिस थ्योरी पर चल रही है और उसने मामले की अब तक जो स्क्रिप्ट तैयार की है, उससे यही लग रहा है कि चार लोगों की हत्या का मामला पुलिस चंदन की गिरफ्तारी से ही खोलने की जुगत में है। इसीलिए पुलिस के ही कुछ अफसर चंदन और पूनम के कथित फोटो भी मीडिया तक पहुंचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : चौहरा हत्याकांड : केस को पति-पत्नी और वो में उलझाने की कोशिश

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts