- विज्ञापन -
Home Crime Barabanki: दारोगा पर 35 हजार वसूली का आरोप, बाल विवाह रोकने की...

Barabanki: दारोगा पर 35 हजार वसूली का आरोप, बाल विवाह रोकने की जांच में हुआ सस्पेंड

barabanki

Barabanki News: बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है की घुंघटेर थाने के दारोगा, सुभाष चंद्र दुबे, पर एक गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने एक बीजेपी बूथ अध्यक्ष से 35,000 रुपये वसूले। यह मामला तब सामने आया जब एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी की जबरन शादी रोकने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पूरा मामला

- विज्ञापन -

एक लड़की लखनऊ के गुलालपुर में अपनी नानी और मामा के साथ रह रही थी। किशोरी के मामा ने उसकी शादी घुंघटेर के ही एक गांव में तय कर दी थी, और चार अक्टूबर को तिलक की रस्म भी संपन्न हो गई थी। लेकिन चार अक्टूबर को ही किशोरी के दादा का निधन हो गया। किशोरी ने यह बात अपने पिता को बताई, जिससे उसके पिता को चिंता हुई। इस चिंता के चलते, उन्होंने 6 अक्टूबर को घुंघटेर थाने जाकर प्रार्थनापत्र दिया कि उनकी बेटी की शादी बिना उसकी अनुमति के तय कर दी गई है। इस मामले की जांच दारोगा सुभाष चंद्र दुबे को सौंपी गई।

दरोगा की दादागिरी

दारोगा दुबे ने किशोरी के घर जाकर उसे, उसके मामा और नानी को थाने ले आए। वहां पर उन्होंने लड़के के पिता को भी बुलाया, जो बीजेपी बूथ अध्यक्ष भी हैं। दारोगा ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई कि शादी नहीं होगी। लेकिन जब लड़के का पिता थाने से जाने लगा, तो दारोगा ने उससे 50,000 रुपये की मांग की। आरोप है कि दारोगा ने धमकी दी और अंत में लड़के के पिता से 35,000 रुपये लेकर  पिता को रिहा किया। इस मामले की जानकारी जब एसपी दिनेश कुमार सिंह को मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और दारोगा को निलंबित कर दिया।

दरोगा हुए सस्पेंड

एसपी ने मामले की जानकारी मिलते ही दादागिरी करने वाले दरोगा को सस्पेंड किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यप्रणाली और बाल विवाह रोकने के असफल प्रयासों पर सवाल उठाए हैं।

Greater Noida: सुपरटेक इको विलेज-3 सोसायटी में लिफ्ट हुई फ्री फॉल, 58 वर्षीय व्यक्ति घायल

- विज्ञापन -
Exit mobile version