- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Bulandshahr बुलन्दशहर में बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में हत्या के दो भगोड़े बदमाश गिरफ्तार

बुलन्दशहर में बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में हत्या के दो भगोड़े बदमाश गिरफ्तार

bulandshr

Bulandshr – बुलन्दशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. रात्रि खुर्जा नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के आरोप में वांछित दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ 12-13 अक्टूबर की रात को हुई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरा मामला

- विज्ञापन -

खुर्जा नगर पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मदनपुर रोड से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने भागने की कोशिश की और बाइक कुछ दूरी पर अपना नियंत्रण खो बैठी और फिसल गई। पुलिस से घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चला दी। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बाबूलाल पुत्र लोकेन्द्र जोकि ग्राम कमालपुर भदौरा, खुर्जा नगर के निवासी हैं और गोलू पुत्र चौधरी विजेन्द्र सिंह जोकि मौहल्ला विमलानगर, खुर्जा जंक्शन के रहने वाले है। दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरामदगी

पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहे, कारतूस और काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक (DL 7S AS 8802) बरामद की है.

बुलंदशहर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल

क्यूँ की थी हत्या?

गौरव की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर की गई थी और इस मामले में खुर्जा नगर थाने में पहले से मुकदमा दर्ज हो चुका था(मुअसं 953/24 धारा 103 बीएनएस)। बाबूलाल, मुअसं 953/24 धारा 103 बीएनएस और मुअसं 967/24 धारा 109 बीएनएस व आयुध अधिनियम के तहत अपराधी दर्ज किया गया था और वहीं गोलू ,मुअसं 953/24 धारा 103 बीएनएस और मुअसं 967/24 धारा 109 बीएनएस व आयुध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज।

पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह ने किया था , जिसमें उ0नि0 सुमित, उ0नि0 सतीश और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version