spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 बाइक चोर गिरफ्तार, दिल्ली NCR में करते थे चोरी!

Bike Thief : दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को (Delhi NCR Bike Theft) पुलिस ने धार दबोचा है। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके के कब्जे से चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद की है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये चोर (Bike Thief) दिल्ली-एनसीआर से बाइक चोरी कर नेपाल बार्डर (Nepal Border) पर बेचते थे। पुलिस को शक न हो इसलिए ये लोग चोरी की बाइक को नट मड्डैया स्थित इंडेन की गैस एजेंसी गोदाम में खड़ी कर देते थे और बाइक का नंबर भी बदल देते थे।

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीटा दो कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार और एच्छर चौकी प्रभारी राहुल प्रताप को बाइक चोरों के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों चोरों की पहचान पवन और शिवा के रूप में हुई है। दोनों बुलंदशहर (Bulandshahr) के जहांगीराबाद के रहने वाले है।

डिमांड आते ही सक्रिय होते थे चोर

आरोपी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर और अलीगढ़ में बाइक चोरी करते थे। जैसे ही नेपाल बार्डर से डिमांड आती थी वैसे ही ये चोर सक्रिय हो जाते थे और तुरंत बाइक चोरी कर उसको अपने साथी को दे देते थे। फिलहाल गिरोह (Bike Thief Group) में शामिल कई अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज है।

केवल स्पलेंडर बाइक करते थे चोरी 

एसीपी राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि आरोपित सिर्फ स्पलेंडर बाइक ही चुराते (Bike Thief) थे। वर्तमान में स्पलेंडर एक लाख रुपये की आती है। ऐसे में ये 15 हजार रुपये में चोरी की बाइक बेचते थे और इसके लिए फर्जी कागज भी तैयार किए जाते थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts