चेन्नई से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी 25 साल की गर्लफ्रेंड को आग में जलाकर मार डाला। लड़के ने बर्बर तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड को तड़पा-तड़पा कर मारा है। ये खौफनाक वारदात चेन्नई के उपनगरीय इलाके में हुई है। लड़की टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट थी।
- विज्ञापन -25-yr-old techie Nandini chained & burnt to death, allegedly by childhood friend from Madurai, Pandi Maheswari, who became Vetrimaran after sex change operation; both were co-workers at IT firm #Thoraipakkam Chennai; Vetrimaran was jealous & said to have murdered @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/xjyvofWKoS
— Uma Sudhir (@umasudhir) December 25, 2023
बर्बरता से प्रेमिका की हत्या
वहीं पुलिस ने बताया है कि उसने युवती को पहले जंजीर से बांधा और फिर ब्लेड से हमले किए और फिर आग के हवाले कर दिया। लड़की की पहचान नंदिनी के रूप में हुई है। उसका आधा जला हुआ शव थलंबूर से बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान वेत्रिमारन के रूप में हुई है, जो मदुरै का मूल निवासी है।
इस वजह से युवक दी वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि नंदिनी ने किसी और व्यक्ति के साथ रहना चा रही थी। इससे वेत्रिमारन नाराज हो गया था। वो उसकी हत्या कर बदला लेना चाहता था। शनिवार को नंदिनी के जन्मदिन पर आरोपी उसे ये कहकर बाहर ले गया कि वो उसे सरप्राइज देना चाहता है। आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि उसे जंजीरों से बांधा गया था और उसकी गर्दन, हाथ और पैर पर ब्लेड से गहरी चोट के निशान थे। ब्लेड से हमले के बाद लड़की तड़प रही थी, लेकिन फिर भी उसने उसे आग के हवाले कर दिया। आरोपी युवक ट्रांसमैन का काम करता है और वो युवती से प्यार करता था। पुलिस ने 27 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की हत्या की है।