Noida:उत्तर प्रदेश के नोएडा से खबर सामने आ रही है, कि जोया अख्तर नाम की चालाक ठग औरत अब पुलिस की गिरफ्त में है. इस औरत ने ठगी की लिस्ट में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में सबसे ऊपर प्राप्त कर लिया है.
कैसे पकड़ी गई शातिर औरत?
बीते दिनों जोया ने NOIDA सेक्टर 142 के एसएचो को भी फर्जी कॉल कर फसाने की कोशिश की परंतु वह उसकी बातों में नहीं आए. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि खुद को RAW एजेंट और एंटी करप्शन ब्यूरो की अधिकारी बता कर अभिषेक जैन नाम के व्यक्ति को भी धमकी दी. अभिषेक से कहा “अगर उसने मुकदमे में पैरवी की तो उसे झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा.” जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो काफी जांच पड़ताल के बाद जोया आखिरकार पकड़ी गई.
कैसे की इतनी बड़ी ठगी?
“हैलो मैं जोया अख्तर बोल रही हुं. मैं RAW एजेंट बात कर रही हूं ” खुद को आईपीएस, आईएएस, आईफएस और ना जाने कौनसी बड़ी बड़ी पोस्ट बता कर लोगों को ठगा करती थी. जोया अख्तर नाम की लड़की ने बड़े बड़े ठगो को पीछे छोड़ा . गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर रखा तो उसने खुलासा किया.यह स्पूफिंग कॉल के जरिए लोगों को पागल बनाती थी. इसके लिए दुबई के सर्वर का ईस्तेमाल करती थी.
आखीर क्या है Spoofing techniques ?
यह ऐसी टेक्नीक है जिसके जरिए कॅलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है. मैजीक कॉल ऐप के जरिए पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी, जिससे वह और अधिक प्रभावशाली लगे और लोगो को आसामी से भ्रमित कर सकें.