- विज्ञापन -
Home Crime बुलंदशहर: लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, सड़क निर्माण में घोटाले...

बुलंदशहर: लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, सड़क निर्माण में घोटाले की जांच के आदेश

Bulandsher News : बुलंदशहर में लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की एक दिलचस्प और चौंकाने वाली कहानी  सामने आई है। यहां सड़कों की लंबाई तोड़-मरोड़कर पेश की गई और ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर फर्जी भुगतान का आरोप लगा है। इस गड़बड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब लखनऊ तक मामला पहुंचा, और भ्रष्टाचार छिपाने के लिए जल्दबाजी में बोर्ड उखाड़कर दूसरी सीमा में लगाने की कोशिश की गई। हालांकि अधिकारियों ने इसे नाकाम कर दिया। अब यह पूरा कांड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

अनूपशहर नहर पटरी पर 4.1 किलोमीटर का कार्य 5.0 किलोमीटर की सड़क दर्शाने का आरोप लगा है। पीडी निर्माण खंड 2 के जेई पीयूष यादव पर ठेकेदार के साथ मिली भगत कर भुगतान कर घोटाला करने का आरोप लगाया गया। लोकदल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह लोधी ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर पूरे मामले की शिकायत की है।

बोर्ड क्यों उखाड़े ?

मामला शासन तक पहुंचाने के बाद बोर्ड उखाड़ कर प्रांतीय खंड की सीमा में लगाने का प्रयास किया गया था। संबंधित जूनियर इंजीनियर वहां मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी सीमा में बोर्ड नहीं लगाने दिया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. फिलहाल शासन तक भ्रष्टाचार की शिकायत पहुंच गई है और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version