- विज्ञापन -
Home Crime Chain Snatching : कानपुर में दिन-दहाड़े हो रही चैन लूट, अपराधियों को...

Chain Snatching : कानपुर में दिन-दहाड़े हो रही चैन लूट, अपराधियों को पकड़ने में छूट रहे पुलिस के पसीने!

chain-snatching-is-happening-in-broad-daylight-in-kanpur-police-are-struggling-to-catch-the-criminals

Kanpur Chain Snatching : कानपुर शहर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दौरा है, जिसे लेकर पूरे शहर का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तो वहीं दूसरी ओर भोर के लुटेरों ने मार्निंग वाक पर निकली एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट कर पुलिस को चुनौती दे दी। छीना झपटी के दौरान महिला को लुटेरों ने लात मार कर गिरा दिया जिससे बुजुर्ग महिला के सिर में चोट आई है।

- विज्ञापन -

बुजुर्ग रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और वरिष्ठ पत्रकार की मां हैं। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और लुटेरों की तलाश में टीमें लगा दीं।

घर के बाहर से पीछा कर रहें थे लुटेरे

रावतपुर थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर निवासी बुजुर्ग महिला डॉ सुषमा त्रिपाठी(65) ने बताया कि वह जुहारी देवी डिग्री कालेज में प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हैं। रोजाना की भांति आज सुबह 6 बजे घर से मार्निंग वॉक पर निकली थीं। घर से पांच सौ मीटर दूर पहुंची थी तभी तेजी से आए बाइक सवार युवकों ने उनका दुपट्टा सहित गले में पडी सोने की चेन खींच ली और उन्हें गिरा दिया।

घर से निकलने के बाद लुटेरे उनका पीछा कर रहे थे, लेकिन वह समझ नहीं पाई। उनके दो बेटे ऋषभ और ऋतिक हैं, ऋतिक मेडिकल स्टोर चलाते हैं तो वहीं ऋषभ लखनऊ में एक मीडिया संस्थान में कार्यरत हैं। लूट होने के बाद वह बदहवास हो गईं जिसके बाद लोगों ने घर से बेटे को बुलाया तो बेटे ने पुलिस को सूचना दी। वहीं इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।

ना चेहरे आये, ना नंबर प्लेट, कैसे होगी लुटेरों की पहचान?

घटना के बाद डीसीपी विजय ढुल, एडीसीपी विजेंद्र, एसीपी अभिषेक पांडेय सहित तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल कर आसपास लगे कैमरे खंगाले।

सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दिए हैं जिसमें बाइक चालक लुटेरा हैलमेट पहने हुए हैं, वहीं पीछे बैठा दूसरा लुटेरा मुंह में गमछा बांधे हुए है। लुटेरों ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लूट में प्रयोग की है। सिर्फ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर है। वहीं पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं।

पुलिस के पसीने छूट रहे

लूट की कई पुरानी घटनाएं खोलने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं तो वहीं लूट की नई-नई घटनाएं पुलिस के लिए सर दर्द बनती जा रही है। कल्याणपुर रावतपुर सहित शहर भर में पूर्व में कई लूट की घटनाएं हो चुकी है जिसका खुलासा करना अभी बाकी है। भोर के लुटेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्गों को अपना आसान शिकार समझकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पूर्व में शहर भर के थाना पुलिस को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की सुरक्षा की निगरानी करने को कहा गया था, जिसको लेकर पुलिस कुछ दिनों तक ही सक्रिय रही।

- विज्ञापन -
Exit mobile version