अपनी गर्दन बचाने के लिए चंदन को तलाश रही अमेठी पुलिस
राहुल शर्मा/एस.के.बाजपेई/असद खान
आरोपी के खिलाफ चार्जशीट लगाने का दावा कर रही रायबरेली पुलिस
aethi/Raebareli(यूपी)। एक महीने पहले तक महिला से छेडछाड़ और दलित उत्पीड़न के केस के जिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से जो यूपी पुलिस बचती फिर रही थी, आज उसी पर चार हत्या का बिल फाड़कर अपनी गर्दन बचे की कोशिश में जुटी है। जी हां ! हम बात कर रहे हैं रायबरेली के रहने वाले क्षक सुनील कुमार की मेठी में परिवार सहित हुए चौहरे हत्याकांड के बाद दो जिलों की पुलिस भूमिका की। जैसे-जैसे ये मामला राजनैतिक रूप ले रहा है, वैसे-वैसे अमेठी और रायबरेली पुलिस चंदन के जरिये इस मामले में अपनी लापरवाहियों पर पर्दा डालने की कोशिश में जुट गई है
रायबरेली पुलिस की करतूत
सुनील की पत्नी पूनम भरती के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज हेन के बावजूद महिला छेड़छाड़ और हरिजन एक्ट के केस में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना सा बताता है कि इस प्रकरण में रायबरेली पुलिस ने गींरता नहीं दिखाई। लेकिन अब अफसर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने चंदन के खिलाफ कोर्ट में चार्ट फाईल कर दी है।
पीड़ित परिवार की की थी अनदेखी
परिवार वालों की मानें तो जिस वक्त सुनील की पत्नी के साथ छेड़छाड़ हुई उसी दौरान पूनम-सुनील ने उच्चाधिकारियों से लिखित और मौखिक शिकायतें कर मामले में सख्त कार्रवा करने की गुहार लगाई थी। मगर, उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया। से में परिवार वालों का ये कहना लाजमी है कि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज उनके दरवाजे पर चार लाशें न रखी होतीं।
मीड़िया पर भी लगा रहे आरोप
सुनील के परिवार वालों का कहना है कि सुनील और उसकी पत्नी ने इस मामले को स्थानीय स्तर पर मीडिया वालों के सामने भी रखा था, मगर उस वक्त किसी ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार को कवरेज के लिए पहुंचे मीडिया वालों के सामने परिवार वालों ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।