spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

चौहरा हत्याकांड : केस को पति-पत्नी और वो में उलझाने की कोशिश

खाकी ने वायरल किए टीचर की पत्नी संग आरोपी के फोटो !

राहुल शर्मा/एस.के.बाजपेई/असद खान

Amethi/Raeebareli(यूपी)। जैसे-जैसे इस मामले में राजनैतिक और क्षेत्रीय दवाब पुलिस पर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस इस प्रकरण को हल्का करने के लिए हर हथकंडा अपनाने लगी है। जहां घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अपनी तार स्क्रिप्ट के मुताबिक एफआआर दर्ज करके केस को हल्का किया, वहीं अब कुछ कित पोटो के जरिये मामले को नया रंग देने की कोशिश की जा रही है। वायरल फोटो के जरिये इस चौहरे जघन्यय हत्याकांड को पति–पत्नी और वो फिल्म की स्क्रिप्ट से मेच करने की कोशिश तेज कर दी गई है। लेकिन इसे लेकर भी कई सवाल हैं जिनसे रायबरेली और अमेठी पुलिस की भूमिका संदिग्ध और लापरवाही-बेपरवाही वाली जाहिर हो रही है।

क्यों वायरल किए आरोपी संग टीचर की पत्नी के फोटो ?

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह  ही मीडिया वालों को कुछ फोटो सोल मीडिया के जरिये भेजे गए हैं। ये फोटो पुलिस के ही कुछ अफसर और कर्मचारियों ने बांटे हैं। सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे पुलिस अफसरों पर इस मामले में दवाब बढ़ रहा है प्रकरण को नया रंग देनेकी कोशिश की जा रही है वजह साफ है कि बढ़ रहा राजजनैतिक दवाब कम हो और पुलिस की पहले से तैयार स्क्रिप्ट के मुताबिक ही घटना का पटाक्षेप किया जा सके।

ये भी पढ़ें : चौहरा हत्याकांड : एक-दूसरे पर बिल फाड़ने में जुटी अमेठी-रायबरेली पुलिस

फर्जी-असली की पड़ताल कौन करे ?

गौरतलब है कि इस मामले में शुरुआत से ही पुलिस लापरवाह और बेपरवाह रही है। यही वजह है कि चौहरे हत्याकांड होने से पहले और बाद में भी पुलिस की लापरवाहियों की दास्तां कई ऐसे सवाल खड़े कर रही हैं, जिनके जवाब आला अफसरों के पास भी नहीं हैं। पुलिस की ओर से जो वीडियो वायरल करके मामले को पति-पत्नी और वो वाला दर्शाने की कोशिश हो रही है, सवाल ये कि क्या मीडिया को भेजने से पहले इन फोटो की प्रमाणिकता को जांचा गया ?

चंदन ही आरोपी तो रायबरेली पुलिस पर एक्शन क्यों नहीं ?

एक तरफ जहां उच्चाधिकारियों को विश्वास में लेकर घटना वाली रात से ही अमेठी पुलिस इस चौहरे हत्याकांड को चंदन वर्मा के द्वारा अंजाम देने की कहानी को अमली जामा पहनाने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ सवाल ये उठता है कि चंदन के खिलाफ पूर्व में पीड़ित परिवार की ओर से की गई शिकायतों में बेपरवाही करने वाले रायबरेली पुलिस पर अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया गया ?

रायबरेली केस की पड़ताल में क्यों नहीं मिला ट्रेंगल ?

आज चार लोगों की हत्या हो जाने के बाद अमेठी पुलिस कुछ कथित फोटो के जरिये ये बताने की कोशिश कर रही है कि मामला पति-पत्नी और वो वाला है। मगर बड़ा सवाल ये कि जब रायबरेली पुलिस टीचर दंपति से मारपीट और छेड़छाड़ वाले प्रकरण की जांच कर रही थी तब ये बात उभर कर सामने क्यों नहीं आई ? और यदि तब इस बात का पता रायबरेली पुलिस को चल गया था तो लगातार परिवार के साथ अनहोनी की आशंका जताने पर भी पुलिस ने चंदन वर्मा के खिलाफ ठोस और सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की ?

पूनम ने पहले ही जताई थी अनहोनी की आशंका

एक महीने पहले रायबरेली में आरोपी चंदन के खिलाफ पूनम ने क मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस की तहरीर में ही पूनम ने जिक्र किया था कि चंदन उसके, उसके पति और उसके बच्चों के साथ अनहोनी कर सकता है। तहरीर में ही जिक्र किया गया था कि वह उनकी हत्या बी कर सकता है। तहरीर में भी पूनम की तरफ से पुलिस से कहा गया था कि भविष्य में मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए चंदन को जिम्मेदार माना जाए। इस तहरीर पर केस दर्ज करने वाली पुलिस तब क्यों सोतती रही जबकि परार वाले लगातार और तहरीरें और प्रार्थना पत्र लेकर अफसरों के सामने जाकर अपनी सलामती के लिए चंदन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे ?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts