- विज्ञापन -
Home Crime चौहरा हत्याकांड : राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात

चौहरा हत्याकांड : राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात

राहुल शर्मा/एस.के.बाजपेई/असद खान

- विज्ञापन -

amethi/Raebareli (यूपी)। पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाले Amethi के चौहरे हत्याकांड में जहां रायबरेली और अमेठी पुलिस के अफसर अपनी गर्दन बचाने में जुटे हैं, वहीं इस जघन्य वारदात को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को पीड़ित पपरिवार से कांग्रेस नेता ने पोन पर सीधी बात की और उनका दुख साझा करके उन्हें ढाढस बंधाई। परिवार वालों के मुताबिक राहुल गांधी ने रायबरेली आकर परिवार से मुलाकात करने और हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : चौहरे हत्याकांड में पुलिसिया खेल : न पड़ताल, न गिरफ्तारी FIR से ही केस क्लोज

राहुल ने कहा-आ रहा हूं मैं

अमेठी हत्याकांड पर राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से बात की और परिवार को हर संभव मदद और न्याय के लिए संघर्ष करने के निर्देश दिए। राहुल गांधी ने कहा कि अगर न्याय मिलता न दिखे, तो उनको सुचित करें। अमेठी सांसद सांसद किशोरी लाल शर्मा का कहना है कि मैं इस मामले को देख रहा हूं. मेरी मृतक के पिता से बात हुई है. डीएम अमेठी से बात की है। इस घटना की तह तक जाना है। घटना में जो लोग शामिल हैं, उनको सजा दिलानी है।

ये भी पढ़ें : चौहरे हत्याकांड से दहली अमेठी : असिस्टेंट टीचर को पत्नी, दो बच्चियों सहित मार डाला

राजनैतिक हलचल तेज हुईं

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां भी लगातार बढ़ रही हैं। हालाकि सीएम योगी बृहस्पतिवार की रात ही मामले पर ट्वीट के जरिये सोक जताने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह चुके हैं जबकि बसपा सुप्रीमों मायावती से लेकर अलग-अलग  राजजनैतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी चौहरे हत्याकांड पर आने लगी हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version