ओडिशा में एक टीचर ने बच्चे को ऐसी सजा दी, जिसमें चौथी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मामला जाजपुर जिले में एक सरकारी का है, जहां स्कूल के क्लास 4 के छात्र की उठक-बैठक लगाने से मौत हो गई। बच्चा पढ़ाई के समय बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था।
टीचर की सजा से छात्र की मौत
इस बात से नाराज टीचर ने बच्चे को उठक-बैठक लगाने की सजा दी। इसके बाद बच्चा जमीन पर गिर गया। बच्चे के तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ये पूरा मामला ओरली के सूर्य नारायण नोडल अपर प्राइमरी स्कूल का है।
क्लास बंक करने पर मिली थी सजा
10 साल का रुद्र नारायण कक्षा 4 में पढ़ाई करता था। बीते 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे के करीब क्लास का टाइम था। लेकिन रुद्र अन्य बच्चों के साथ मैदान में ही खेल रहा था। इसके बाद शिक्षक ने जब रुद्र को देखा तो वह काफी नाराज हो गए। उन्होंने रुद्र को पहले डांटा फिर उठक-बैठक करने की सजा दी। इसके थोड़ी देर बात बच्चा जमीन में गिर गया।
अभी पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
जैसे ही बच्चा बेहोश हुआ तो उसकी खबर उसके माता-पिता को दी गई थी। टीचर बच्चे को सामुदायिक केंद्र ले गए। वहां से कटक के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि माता-पिता की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है अगर कोई औपचारिक शिकायत मिलती है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।