- विज्ञापन -
Home Crime UP News: लालच में आकर डुबो दिए 85 लाख, कॉलेज प्रोफेसर बने...

UP News: लालच में आकर डुबो दिए 85 लाख, कॉलेज प्रोफेसर बने मूर्ख, इन राज्यों में छिपे हैं ये ठग

अलीगढ़ के प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रोफेसर हुए स्कैम के शिकार. यूपी में एक बार फिर बढ़ रहा है साइबर ठगी का आकड़ा.

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, की अलीगढ़ के काफी जाने माने कॉलेज प्रोफेसर  एक बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो गए. जो सीविल लाइन इलाके के रहने वाले कॉलेज के फाइन आर्ट्स के विभाग में काम करते थे. प्रोफेसर को सिक्युरिटी कंपनी के शेयर में निवेश कर ज्यादा मुनाफे के नाम पर अपने जाल में फसा लिया. प्रोफेसर को 3 करोड़ के मुनाफे का लालच देकर उन्हें जिंदगी भर का सबक दे दिया. लालच में आकर एक अधेड़ उमर के प्रोफेसर उनकी हर एक बात मानते रहे.

कैसे हुआ ठगी का एहसास ?

- विज्ञापन -

जब प्रोफेसर के पैसे फसने लगे तो उन्हें शक होने लगा और कुछ दिनों में अहसास हो गया की उन्हें ठगा गया है. आनन-फानन में वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए. उनका कहना है की पहले हैकर ने उन्हें वाट्सएप पर ग्रुप में डाला और उन्हें ग्रुप पर सेक्योरीटी नाम की कंपनी का जल्द आईपीएलऔ आने और उसमे निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होने का ऑफर दिया. कई दिनों तक प्रोफेसर को मनाते रहे और फिर उसे अखिर फंसा ही लिया. बताया जा रहा है की उनका ऑनलाइन अकाउंट खोल उसमें 40 हजार का निवेश करवाया और तो और ग्रुप में टेबल बना लाभ हानि भी दिखाना शुरू किया. 3 से 4 दिन में सीधा 10 हजार का मुनाफा दिखाया, हालाकि वह उस मुनाफे को निकाल नहीं पा रहे थे. फिर जल्द अमीर होने के चक्कर में उन्होंने धीरे धीरे 85 लाख लगा दिए. लालच के चलते कुछ रकम तो उन्होंने उधार भी ली थी. आखिरी बार उन्होंने पैसे 28 से 29 सितंबर के बीच लगाए थे और उसके बाद उन्हें ग्रुप से आउट कर दिया गया था . शिकायत दर्ज की तो उन्हें साइबर थाने भेजा गया और शुक्रवार को उन्होंने पूरी घटना की रिपोर्ट लिखवा दी.

देश के कई राज्यों में छिपे हैं ठग

पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 11 बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं और प्रारंभिक जांच में ये बैंक खाते पश्चिम बंगाल, केरला, गुजरात , मध्य प्रदेश और राजस्थान आदि ट्रेस हुए हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version