spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Crime: हरियाणा में खनन माफिया ने डीएसपी को ट्रक से कुचलकर मारा डाला, सीएम ने किया मुआवज़े का एलान

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह जिले में एक पुलिसकर्मी को ट्रक से कुचलकर मारने का मामला सामने आया है। नूंह जिले में डीएसपी सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई की मंगलवार को अवैध खनन की जांच करते समय खनन माफियाओं ने ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी। इस हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। हरियाणा सरकार ने इस मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं।

@mlkhattar @anilvijminister @HMOIndia @AmitShah @narendramodi
मिनी पाकिस्तान मेवात

जहाँ एक काबिल अफ़सर पर जिहादियों ने डंपर चढ़ा कर कुचल डाला।

खट्टर जी तुरंत मेवात में बुलडोज़र भिजवाओ। pic.twitter.com/rtiu1mL4Vb

— Mayur chobey@BJP (@MayoorChaturve2) July 19, 2022

 
सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने डीएसपी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ है भगवान शहीद सुरेन्द्र सिंह की आत्मा को शान्ति दें। मुख्यमंत्री खट्टर ने परिवार को एक करोड़ रुपयें मुवाअजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वसन दिया है। 

Also Read: Crime: दिल्ली में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने सिपाही दोस्तों को मारी गोली, 2 की मौत एक घायल

DSP तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2022

अपराधी कोई भी बख्शा नहीं जाएगा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी घटना की जानकारी मिलनें पर कहा कि इस तरह पुलिस की हत्या की घटना को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला तुरंत मैंनें डीजीपी से कहा घटना का जवाब दिया जाएगा। अपराधी कोई भी उसे बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिए चाहे आसपास के जिलों की  पुलिस या फिर रिर्जव पुलिस क्यो ना बुलानी पड़े। हर अरोपी को सजा मिलेगीं। इसके आगे गृहमंत्री ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश में सिस्टम को सख्त किया हुआ है। एक अभियान के तहत हमनें 400-425 असामाजिक तत्वों को पकड़ा है। मैं अपने आप हर हफ्ते इसके बारें में संज्ञान लेता हूं और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट पूछता हूं। हरियाणा पुलिस में डीएसपी सुरेन्द्र बिश्नोई 1994 में सहायक पद पर भर्ती हुए थे और उनके रिटायरमेंट में कुछ ही महीनों का समय बचा था। सुरेन्द्र सिंह मूल रूप से हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे जो कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts