spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Up News : बुलन्दशहर पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलहा और बाइक बरामद

Bulandshehar: थाना अहमदगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है की अहमदगढ़ पुलिस द्वारा शिकारपुर चौराहा पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी. उसी समय बाइक पर एक व्यक्ति ग्राम कनैनी की तरफ से आता हुआ नजर आया. पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया तो बाईक पीछे मुड़कर तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा पर बाइक का बैलेंस खराब होने के कारण फिसल कर गिर गया। अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश पुलिस टीम फायरिंग करने लगा की पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग जवाब में की. बदमाश  दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान करन उर्फ छोटू पुत्र पप्पू उर्फ राजू निवासी कुतुआपुर थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई के रूप में की गई हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, व एक बाइक बरामद हुई है।

बदमाश पर अपहरण का आरोप 

बताया जा रहा है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं जिसके द्वारा 28 अक्टूबर की शाम को थाना अहमदगढ़ क्षेत्रान्तर्गत एक किशोरी का अपहरण करने में आरोपी घोषित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं-236/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। अक्टूबर 29 को माननीय न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी फरार हो गया था,जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मुअस-867/24 धारा 261/262 बीएनएस पंजीकृत है। आरोपी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।

Lucknow News : किडनैप के बाद अश्लील हरकत…हिम्मत और समझदारी दिखाकर अपराधियों के चंगुल से बची छात्रा, जानें पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपी का नाम और केस 

आरोपी की पहचान करन उर्फ छोटू की गई है. वह कुतुआपुर थाना, कोतवाली नगर जनपद, हरदोई का निवासी है. आरोपी के पास से तमंचा, 315 बोर मय,1 खोखा कारतूस और 1 मोटरसाइकिल ड्रीम युगा (बिना नम्बर प्लेट) के बरामद की गई हैं. करन उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. करन पर मु0अ0सं0 236/24 धारा 137(2) बीएनएस थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 867/24 धारा 261/262 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर और मु0अ0सं0 249/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर में केस दर्ज हो चुके हैं. अपराधी करन की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अहमदगढ़ पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सेना प्रभारी निरीक्षक श्री हेम सिंह, विजय प्रताप सिंह, पवन मलिक, सुनील कुमार और रविंद्र राजपूत थे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts