- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Bulandshahr Bulandsher News: घास काटने पर Dalit Vidhva की पिटाई, सोशल मीडिया...

Bulandsher News: घास काटने पर Dalit Vidhva की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Bulandsher News: बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दलित विधवा महिला के साथ हुई हैरान कर देने वाली घटना. खेत में घास काटने को लेकर एक दबंग ने महिला के साथ की शर्मसार करने वाली घटना. दबंग द्वारा दलित महिला के बेरहमी से पीटा गया. पूरी घटना का तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी पर कार्रवाई में ढिलाई के कारण गावं के लोगों में आक्रोश बढ़ गया.

थाना प्रभारी क्राइम रोकने में हुए नाकाम

- विज्ञापन -

अहमदगढ़ थाना प्रभारी क्राइम रोकने में नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं। दलित मां के साथ दबंग ने खेत में घास काटने को लेकर बुरी तरह से मारपीट की. महिला का कहना है की शिकायत दर्ज करने पर थाना प्रभारी इस केस को अनदेखा करने लगे थे. वहीं बुलंदशहर के कप्तान श्लोक कुमार ने महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई शुरू करने के क्राइम मीटिंग में आदेश जारी किया. उधर पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था के यहा गरीब विधवा महिला ने थाना प्रभारी द्वारा टरकाने का भी आरोप लगा दिया. पुलिस का कहना है की इस मामले में कार्यवाही शुरु कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ दलित महिला का आरोप है कि तानाशाही करने वाले दबंग पर नहीं की जा रही है. गावं वासी महिला के साथ हुई इस हिंसा के बावजूद पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई न करने से न्याय प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों में अब पुलिस का खौफ नहीं बचा क्योंकि सुरक्षा खस्ता होती जा रही हैं.

मां की ममता शर्मसार,मासूम बेटी पर क्रूरता की हदें पार, CCTV फुटेज में बेरहमी का हुआ खुलासा

विकास चौहान सीओ शिकारपुर ने कहा

विकास चौहान का कहना है कि”पीड़ित महिला मेरे कार्यालय में आई थी पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं फिर दर्ज करने के फिर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा”.

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version