Noida News: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल से एक चोकानें वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक प्री-नर्सरी की मासूम छात्रा से डिजिटल रेप हुआ. मामले में जांच कर रही कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने देर रात स्कूल की क्लास टीचर और स्कूल एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर घटना को छिपाने और सबूतो को मिटाने के लिए दोषी ठेराया है. पुलिस ने इस मामले में 10 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कर , आरोपी सफाईकर्मी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
मासूम छात्रा से डिजिटल रेप का मामला सामने आया है. परिजनो की शिकायत के अनुसार उसक मासूम बच्ची से स्कूल में सफाईकर्मी ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में डिजिटल दुष्कर्म किया था। जब बच्ची के गुमसुम रहने पर उन्होने बच्ची से बात की, तो घटना का पता चला. 8 अक्तूबर को बच्ची रोने लगी और पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद बच्ची को परिजन डॉक्टर के पास ले गए, जहां बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत का पता चला था । इसके बाद माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने 10 अक्तूबर को मामला दर्ज कर आरोपी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया।
स्कुल की लापरवाही
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच के चलते क्लास टीचर मधु मेनघानी और स्कूल एडमिन दयामय महतो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को घटना को छुपाने का दोषी पाया गया है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने व सबुत मिटाने का आरोप लगाया है। घटना वाली जगह का कोई वीडियो नहीं मिला है, जब कि उस जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. परिजनों ने कहा कि घटना के दिन जब बच्ची रोने लगी तो क्लास टीचर को पता चल गया था, लेकिन उसने बच्ची पर मां को न बताने दबाव डाला था। बच्ची को डराया गया।
भारत शिक्षा एक्सपो 2024, छात्रों के भविष्य को नई उड़ान देने का सुनहरा मौका
कई मामले आए सामने
यह पहली घटना नहीं है जाहा मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप हुऐ हो. एक महीने पहले कोतवाली सेक्टर 24 स्थित एक निजी स्कूल की जूनियर विंग में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब स्कूल के निर्माण कार्य में लगे मजदूर ने एक बच्ची से डिजिटल रेप किया था। मामले में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल, क्लास टीचर, सुपरवाइजर समेत मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।