- विज्ञापन -
Home Crime UP के बदायूं में नल से पानी पीने को लेकर हुआ विवाद,...

UP के बदायूं में नल से पानी पीने को लेकर हुआ विवाद, दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के बदायूं जिले में सार्वजनिक नल से पानी पीने पर कुछ लोगों ने एक दलित युवक की डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 साल के कमलेश के रूप में हुई है।
पानी पीने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता जगदीश ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात उनके बेटे कमलेश की सूरज राठौड़ और उसके साथियों ने नल से पानी पीने पर डंडे से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में आरोपी सूरज राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ऐसे हुआ विवाद
पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी सूरज पीड़ित कमलेश का पड़ोसी है। दोनों के बीच पानी को लेकर कहासुनी हो गई थी। बीते सोमवार को कमलेश की बेटी पानी लेने के लिए गांव के सार्वजनिक नल पर गई थी। सूरज उस समय पानी लेने के लिए वहां पर था। तभी उसने कथित तौर पर लड़की को डांटा। इसके बाद कमलेश वहां पहुंचा और सूरज के साथ उसकी अनबन हो गई।
दलित युवक को खेत में डंडे से की पिटाई
कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया था। लेकिन बाद में जब कमलेश खेत से लौट रहा था, तभी तीनों आरोपियों ने उस पर लाठियों से हमलाकर बुरी तरह से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version