- विज्ञापन -
Home Crime नोएडा में चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 50 की...

नोएडा में चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 50 की स्पीड में रोडवेज ने 5 को रौंदा, हादसे में 3 की मौत

ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चालक को हार्ट अटैक आने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और उसके बाद बस बेकाबू हो गई और आगे जा रहे बाइक सवारों को रौंदता चला गया। इस हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर है।
चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक
जैसे ही बस दुर्घटना का शिकार हुई तो सवारियों ने ही किसी तरह से बस को रोका। ड्राइवर को अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। चलती बस के दौरान ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। उसके बाद एक्सीलेटर पर पैर का दबाव बढ़ गया और बस की स्पीड तेज हो गई थी।
हादसे में तीन की मौत
ये हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन के पास मंडी श्याम नगर के पुल के पास हुआ है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। रोडवेज बस बुलंदशहर डिपो की है। हादसे के समय बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी।
अनियंत्रित होकर बस ने मारी टक्कर
बस में करीब 30 लोग सवार थे। तभी दनकौर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ड्राइवर ब्रह्म सिंह के सीने में दर्द हुआ और उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बाइक सवारों को रौंद दिया। जब यात्रियों का ध्यान ड्राइवर पर गया तो देखा कि ड्राइवर बेसुध पड़ा है। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्हीं यात्रियों में से कुछ लोगों ने किसी तरह से बस में ब्रेक लगाया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version