- विज्ञापन -
Home Crime Eiffel Tower के पास ‘अल्लाह हूं अकबर’ का नारा लगाकर किया जानलेवा...

Eiffel Tower के पास ‘अल्लाह हूं अकबर’ का नारा लगाकर किया जानलेवा हमला, एक टूरिस्ट की मौत!

Eiffel Tower : फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris Crime) में एफिल टावर के पास एक शख्स ने अल्लाह हूं अकबर का नारा लगाकर पर्यटकों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

- विज्ञापन -

जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान हमलावर ने बताया कि वो अफगानिस्तान (Afghanistan) और फलस्तीन (Palestine) में मुसलमानों के मारे जाने से परेशान है। उसने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनियों (Gaza Attack) को मारा जा रहा है। जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान है। हालांकि, स्थानीय एजेंसियों ने अभी तक इस तरह की किसी बात की पुष्टि नहीं की है।

घटना पर गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि शनिवार रात 9 बजे के बाद पेरिस (Eiffel Tower) में एक शख्स ने क्वाई डी ग्रेनेले के पास एक विदेशी पर्यटक जोड़े पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक जर्मन पर्यटक की मौत हो गई है। हालांकि हमलावर ने उसके साथ मौजूद महिला पर हमला नहीं किया। उसके बाद वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसका पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

Eiffel Tower, a man attacked with knife one dead two people injured

स्थानीय मीडिया का मुताबिक हमलावर इस्लाम का पालन करने वाला है। वो मानसिक रूप से बीमार लग (Eiffel Tower news) रहा है। दूसरी तरफ फ्रांस के आतंकवाद विरोधी अभियोजक ऑफिस ने ये क्लियर किया है कि अभी तक इस घटना की जांच उन्हें नहीं सौंपी गई है।

आम हो गईं है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फ्रांस (France crime news) में इस तरह से अचानक हमले की घटनाएं आम हो गई हैं। अभी पिछले महीने ही एक हमवालर ने अल्ला हू अकबर का नारा लगाकर गोलीबारी की थी और अब इस युवक के चाकू के हमले से एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि दो जख्मी हैं। फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version